आज दुनिया कहां से कहां आ गई, लेकिन भारत में आज भी जातिवाद की घटिया सोच जिंदा है. कई लोग आज भी निम्न जाति के लोगों से जानवर की तरह व्यवहार कर रहे हैं. राजधानी में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक कस्टमर ने दलित डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसे खूब गालियां दी. परिवार के लोगों को बुलाकर डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई की. यहीं नहीं ग्राहक ने दलित लड़के के मुंह पर थूक दिया.
पूरा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है. यहां शनिवार रात जोमैटो के डिलीवरी बॉय से खाना लेने से कस्टमर ने इंकार कर दिया. वजह थी कि डिलीवरी बॉय दलित था. आरोप है कि कस्टमर को जैसे ही डिलीवरी बॉय के दलित होने का पता चला. उन्होंने खाना लेने से इंकार कर दिया. सिर्फ यही नहीं, परिवार के लोगों के साथ मिलकर पिटाई भी की. मन नहीं भरा तो मुंह पर थूक दिया. ये पूरी घटना आशियाना इलाके की है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नाजमद, 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामला केवल मारपीट का है.
आशियाना निवासी विनीत रावत जोमैटो में डिलीवरी बॉय है. शनिवार रात उसे आशियाना में ही अजय सिंह नाम के कस्टमर के यहां डिलीवरी देने के लिए भेजा. वो डिलीवरी लेकर पहुंचा. विनीत ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि जैसे ही उसने अजय सिंह को अपना नाम विनीत रावत बताया. वह भड़क गए. पहले तो उन्होंने खाने का पैकेट फेंक दिया. कहा कि दलित का छुआ नही खाएंगे. इसके बाद मुंह पर थूक दिया. विनीत ने विरोध किया तो अजय और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसकी पिटाई की.
इसे भी पढ़ें – UP NEWS : दलित छात्र पर कॉलेज परिसर में छात्रों ने किया हमला
इसके बाद विनीत ने पुलिस को सूचना दी. डायल- 112 की टीम पहुंची. पुलिस ने बताया कि विनीत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस विनीत को थाने लेकर आ रही थी, लेकिन उसने उस वक्त मना कर दिया था. रविवार को वकील के साथ आकर एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल, रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है. दोनों पक्षों से गहनता से पूछताछ की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक