रायपुर. रायपुर शहर के आज मॉल के अंदर स्पीड मल्टीप्लेक्स सिनेमा घर में पिक्चर की टिकट से मंहगा पॉपकार्न है । खाद्य सामग्री की आठ दस गुना मंहगी कीमतों पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ।

कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल एवं दाऊ गोस्वामी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के मध्य कलर्स शॉपिंग मॉल, सिटी सेंटर मॉल ,अंबुजा मॉल ,मैग्नेटो माल ,36 सिटी मॉल में संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में बाहर से खाद्य सामग्री ले जाना वर्जित है । सिनेमा घरों में कैंटीन में खाद्य सामग्री के दाम आसमान छूते हुए हैं ,कैंटीन में 10 से ₹20 में मिलने वाला पॉपकॉर्न डेढ़ सौ से दो सौ रुपये में बेचा जाता है, ₹15 की पानी बॉटल 50 रुपये मि मिलती है. अन्य सभी स्नैक्स भारी भरकम दामों पर बेचे जाते हैं जिसे लेकर आम जनता में तीव्र आक्रोश है ।

कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मॉल के सिनेमाघरों में मची लूट पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में उच्च न्यायालय ने सिनेमा घरों में बाहर से खाद्य सामग्री लाए जाने की अनुमति देते हुए सिनेमाघरों के कैंटीन में मूल्यों पर नियंत्रण करने आदेश जारी किया है । कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि इस मामले के उचित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे । प्रकोष्ठ ने सिनेमाघरों में कीमतें नियंत्रण हेतु 15 दिनों का समय देते हुए कहा कि यदि प्रबन्धन द्वारा जनहित के मुद्दे को नजर अंदाज किया गया तो मॉल का घेराव किया जावेगा ।