रायपुर। अश्लील सीडी मामले में पत्रकार विनोद वर्मा की न्यायिक हिरासत एक बार फिर 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. अब उन्हें 11 दिसंबर को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. कथित सेक्स सीडीकांड मामले में आज ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने पर उन्हें पेश किया गया था.
विनोद वर्मा को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी भावेश कुमार वट्टी की कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान बचाव पक्ष के वकील ने विनोद वर्मा के स्वास्थ्य और जेल में सुविधाओं को लेकर आवेदन दिया. दरअसल विनोद वर्मा को स्लिप डिस्क की दिक्कत है. इससे पहले कोर्ट ने उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का आदेश जेल प्रशासन को दिया था.
इधर जांच के अप्रूवल के बाद भी सीबीआई ने अब तक केस रजिस्टर्ड नहीं किया है. इसके चलते अब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं हो पाई है. अब तक जांच अधिकारी का नाम भी तय नहीं है, हालांकि मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है. सीबीआई के 4 अधिकारी रायपुर पहुंच गए हैं. सीबीआई जैसे ही केस रजिस्टर्ड करेगी, इसके बाद जांच अधिकारी रायपुर आकर SIT से केस डायरी हासिल कर लेंगे.