मुंबई। मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्म बनाने वाले गिरोह के मामले में एक डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. इससे पहले मामले में एक अभिनेत्री समेत कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि शहर की अपराध शाखा के प्रॉपर्टी प्रकोष्ठ ने 40 साल के 9वें आरोपी को गुजरात के सूरत से पकड़ने में कामय़ाबी मिली है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कलाकारों की नग्न फिल्मों का निर्देशन करता था और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्मों को भेज देता था. आरोपी एक साल से इस तरह की फिल्में बना रहा था. उसे अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें कि पिछले सप्ताह पुलिस ने मालवानी इलाके के मढ में एक बंगले पर छापेमार कार्रवाई कर मॉडलों एवं कलाकारों की पोर्न फिल्में बनाने के गिरोह का भंडाफोड़ किया था. वे सोशल मीडिया ऐप और वेबसाइट पर इन पोर्न फिल्मों को अपलोड करते थे. छापे में 6 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, कैमरे, मेमोरी कार्ड और 5.68 लाख रुपये कीमत के अन्य उपकरण जब्त किए थे.
पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. बाद में तीन और आरोपी की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार किए गए आरोपी में एक अभिनेत्री और विदेशी प्रोडक्शन हाउस का एक प्रतिनिधि शामिल हैं.