दिल्ली। अब अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो चिंता की बात नहीं है। सरकार आपका फोन खोज निकालेगी। इसके लिए बकायदा एक पोर्टल लांच कर दिया गया है। एनसीआर में चोरी, गुमशुदा या लूटे हुए मोबाइन फोन को ढूंढना बेहद आसान हो जाएगा।

केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नया पोर्टल लॉन्च किया है। दिल्ली एनसीआर के यूजर्स मोबाइल गुम या चोरी होने पर https://www.ceir.gov.in साइट पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लोगों को पुलिस में भी शिकायत दर्ज करानी होगी।

टेलीकॉम सचिव अंशु प्रकाश ने बताया कि देश के किसी भी कोने में अगर चोरी हुआ मोबाइल इस्तेमाल किया जा रहा होगा तो उसकी लोकेशन पता चल जाएगी और उसे ट्रेक किया जा सकेगा। जिससे पुलिस उस मोबाइल तक आसानी से पहुंच सकेगी।इससे मोबाइल चोरी की घटनाओं में भारी कमी आएगी।