रायपुर. एक बार फिर कूलियो ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन कुलियों ने 28 फरवरी को हड़ताल का ऐलान किया है. जो कि रेलवे लाइसेंसी पोर्टल मजदूर सहकारी संस्था मर्यादित के बैनर ​तले होगा. इस दौरान कूली रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का सामान नहीं उठाएंगे और न ही किसी तरह का माल ढ़ोयेगे. हालाकि हड़ताल के दौरान इतना जरूर है कि ये कूली बिना पैसे लिए विकलांग,मरीज सहित अन्य जरूरतमदों की मदद करेंगे. इस बात की जानकारी कांग्रेस के शहर महासचिव ​दिप्तेश चटर्जी ने लल्लूराम डॉट कॉम से फोन पर चर्चा के दौरान दी.

​दिप्तेश चटर्जी,शहर महासचिव,कांग्रेस

चटर्जी ने बताया कि ये कूली लम्बे समय से रेलवे में चतुर्थ श्रेणी वर्ग का दर्जा एवं बुजुर्गों को पेंशन राशि दिये जाने की मांग करते आ रहे है. जिसे सरकार द्वारा लगातार अनसुना किया जा रहा है. और यही कारण है कि अब ये कूली लामबंद होते हुए आगामी 28 फरवरी को हड़ताल पर जा रहे है.

कूलीयों का कहना है कि आज रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं. जिसमें स्वचालित सीढ़ियां एवं रेलवे प्लेटफार्म पर सामान के लिए ट्रालियां दिया गया है. इन सभी सुविधाओं के कारण आज कूलियों का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है, एवं वर्तमान समय में कूलियों को अपना कार्य करने में काफी बाधाएं आ रही है. जिससे उनके परिवारों को भूखों मरने की नौबत आ रही है.यही वजह है कि आज उन्होंने सरकार से कूलियों को रेलवे में चतुर्थ श्रेणी वर्ग का दर्जा एवं बुजुर्गों को पेंशन राशि दिलाये जाने की मांग की है. इस मांग को लेकर ये कूली आगामी 28 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे.