नई दिल्ली। कोरोना की वजह से लॉकडाउन का असर केवल नकारात्मक ही नहीं है, बल्कि कुछ सकारात्मक भी है. ऐसा ही कुछ पंजाब के जालंधर शहर में देखने को मिला, जहां प्रदूषण का स्तर गिरने से 30 सालों बाद लोग 200 किमी दूर स्थित हिमाचल प्रदेश के धौलाधार पर्वत श्रृंखला को देख पा रहे हैं.

जालंधर में शनिवार को लोग सुबह से अपनी-अपनी छतों पर निकलकर धौलाधार पर्वत श्रृंखला को देख रहे हैं, और सोशल मीडिया में शेयर भी कर रहे हैं. आईएफएस सुशांत नंदा ने भी अपने दोस्त अंशुल चोपड़ा के भेजे फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि क्या प्रकृति है, और हमने क्या कर डाला… लेकिन मुझे मालूम कि यह सही है या नहीं.

सुशांत आगे लिखते हैं कि यह देखकर अच्छा लगा कि कितने सारे खुश दोस्त इस पर टिप्पणी कर रहे हैं और इसे हकीकत बता रहे हैं. कल यह और बेहतर होगा. सभी से अपनी तस्वीरें साझा करने को कहा, जिसमें से अच्छे को पुरस्कृत किया जा सके. हम भी हिमाचल प्रदेश से कोसो-कोसो मील दूर बैठे हैं, लेकिन आपके साथ सुशांत का ट्विटर लिंक शेयर कर रहे हैं, जिससे आप भी धौलाधार पर्वत श्रृंखला की खूबसूरती को देख पाएं.