भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है. पूर्वानुमान के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ कहीं-कहीं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें : तैयारी शुरू हो गई है : चारधाम यात्रा को लेकर विभागों को मिला अल्टीमेटम, सारी तैयारियां पूरी करने नोडल अधिकारी ने दी डेडलाइन
इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने दोनों दिन जनपद देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि समेत झक्कड़ (50-70/ किमी./घंटा से 60-80 किमी./घंटा) की भी संभावना जताई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें