भोपाल। कोरोना से ठीक होने के बाद कई मरीजों को ब्लैक फंगस सहित कई अन्य स्वास्थ्य गत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे निपटने के लिए शिवराज सरकार प्रदेश में पोस्ट कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस के इजाल के लिए भोपाल का हमीदिया और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बनाए जा रहे थे लेकिन अब प्रदेश के सभी पांचों मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाया जाएगा। जिन मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस वार्ड बनाया जाएगा, उनमें इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मेडिकल कॉलेज शामिल है।

सीएम शिवराज ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण लंबे वक्त तक चल सकता है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मैनेजमेंट सुधार समेत बचाव के संसाधन और कार्यक्रम को स्थायी करने की जरूरत है।