चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के आरोपित अनुज थापन का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दिए हैं। अनुज की माने हाईकोर्ट में याचिका दायर करी थी और इसके अनुसार उन्होंने यह संदेह जाहिर किया था कि उनके बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हुई है जिसके कारण हाईकोर्ट ने एक बार फिर ने दोबारा पोस्टमार्टम करने का आदेश दे दिया है।

हाई कोर्ट ने इस मामले में गंभीरता दिखते हुए निर्णय लिया है और फरीदकोट के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को दो दिनों के भीतर मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दिए हैं। अब देखना यह हैं की दोबारा पोस्टमार्टम की क्या रिपोर्ट आती है।

आपको बता दें कि मृतक को 24 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था और उन पर कई आरोप थे।
मुंबई पुलिस के अनुसार, थापन ने सुबह 11 बजे पुलिस लॉकअप से लगे बाथरूम में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया है।