Post Office Time Deposit: सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q4 FY26) के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को पहले की तरह ही ब्याज मिलता रहेगा. अगर आप इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट कराने की सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Also Read This: सोना-चांदी में फिर आई जबरदस्त तेजी: एक हफ्ते में सोना ₹2,340 और चांदी ₹8,258 महंगी, क्या आगे भी तेजी रहेगी जारी ?

Also Read This: डॉलर कमजोर, सोना मजबूत: क्या दुनिया की अर्थव्यवस्था में होने जा रहा है बदलाव ?
नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट में न्यूनतम निवेश ₹1000
यह स्कीम एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट है. इसमें तय अवधि के लिए निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न मिलता है. टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 साल से 5 साल की अवधि के लिए 6.9% से 7.5% तक की ब्याज दर देता है. इसमें न्यूनतम निवेश ₹1000 है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
Also Read This: Q3 2026 नतीजों से पहले रिलायंस को बड़ा झटका, 4 दिन में ₹1 लाख करोड़ का हुआ नुकसान
पैसा दोगुना होने में कितना समय लगेगा?
नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट में अधिकतम 7.5% ब्याज मिलता है. रूल ऑफ 72 के अनुसार, इस स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा करीब 9 साल 6 महीने में दोगुना हो सकता है.
रूल ऑफ 72 क्या है?
रूल ऑफ 72 फाइनेंस का एक आसान नियम है, जिससे यह अनुमान लगाया जाता है कि किसी निवेश को दोगुना होने में कितना समय लगेगा.
उदाहरण के लिए, अगर किसी स्कीम में 8% सालाना ब्याज मिलता है, तो 72 को 8 से भाग दें. 72 ÷ 8 = 9 साल. यानी 8% ब्याज पर आपका पैसा करीब 9 साल में दोगुना हो जाएगा.
Also Read This: कर्ज में डूबी टेलीकॉम Vodafone Idea के शेयरों में जोरदार उछाल, क्या बदलने वाले हैं दिन?
5 साल के निवेश पर टैक्स बेनिफिट
टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. इसके तहत आप ₹1.50 लाख तक के निवेश पर टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं. यह राशि आपकी कुल सालाना आय से घटा दी जाती है. ध्यान रहे कि यह छूट तभी मिलेगी, जब आप पुरानी इनकम टैक्स रिजीम के तहत ITR फाइल करेंगे.
कौन अकाउंट खोल सकता है?
यह अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है.
- सिंगल अकाउंट: कोई भी वयस्क व्यक्ति.
- जॉइंट अकाउंट: दो या तीन लोग मिलकर, जैसे पति-पत्नी.
- नाबालिगों के लिए: 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे खुद अकाउंट चला सकते हैं, या माता-पिता उनके नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं.
Also Read This: Share Market Down Update: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, 5 वजहों ने बिगाड़ा बाजार का मूड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


