Postal Life Insurance: डाकघर न केवल बचत योजनाओं का लाभ देता है, बल्कि बीमा की सुविधा भी देता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस के डाक जीवन बीमा कवर के बारे में बता रहे हैं. डाक जीवन बीमा की शुरुआत ब्रिटिश सरकार ने 1 फरवरी 1884 को की थी. हम आपको डाक जीवन बीमा की सुरक्षा योजना की जानकारी दे रहे हैं.

इस स्कीम में आप 19 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक निवेश कर सकते हैं. अगर आप इस योजना को लगातार 4 साल तक चलाते हैं तो इस पर लोन की सुविधा भी मिलती है.

अगर आपको पॉलिसी पसंद नहीं है तो आप उसे सरेंडर भी कर सकते हैं. आप डाकघर सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से न्यूनतम 20,000 रुपये की बीमा राशि प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, इस बीमा योजना के जरिए अधिकतम 50 लाख रुपये की बीमा राशि का लाभ उठाया जा सकता है. यदि किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो बीमित राशि नामांकित व्यक्ति को दी जाएगी.

इस बीमा योजना के तहत 1,000 रुपये जमा करने पर 76 रुपये का बोनस मिलेगा. इस योजना में निवेश कर आप आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं. डाक जीवन बीमा का लाभ सिर्फ सरकारी और अर्द्धसरकारी कर्मचारी ही ले सकते हैं. वहीं, साल 2017 के बाद डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि को भी इस योजना का लाभ मिलता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आज ही अपने नजदीकी डाकघर में पधारें.