रायपुर. एक बार फिर बीजेपी ने पोस्टर के जरिये कांग्रेस पर हमला बोला है. इस बार यह हमला नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव पर किया गया है. यह हमला सिंहदेव पर उनके उस बयान के यू टर्न पर किया गया है जिसमें पहले टीएस सिंह देव ने कहा था.”राजनांदगांव से सीएम डॉ रमन सिंह की जीत की प्रबल संभावना है” जिसके बाद आज टीएस सिंहदेव ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होनें ये नहीं कहा कि राजनांदगांव से सीएम रमन की जीत होगी बल्कि ये कहा था कि राजनांदगांव में जोगी की हार तय है.

सिंहदेव के इस बयान के बाद भाजपा ने एक पोस्टर जारी किया है. जिससें सबसे ऊपर लिखा है इसे कहते हैं बाबाजी का यू—टर्न, साथ ही इस पोस्टर में एक अखबार की कटिंग भी लगी है जिसमें टीएस सिंहदेव द्वारा पूर्व में रमन सिंह की जीत को लेकर दिये गये बयान का उल्लेख किया गया है, साथ ही दूसरी ओर लिखा है कि मैने ये कभी नहीं कहा कि रमन सिंह जीतेंगे,ये कहा कि अजीत जोगी की जरूर हार होगी.

सिंहदेव के इस बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है और सत्ता पक्ष ने नेताप्रतिपक्ष के इस बयान को लेकर उनकी ही पार्टी को घेरने की कोशिश की है.

आपको बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव से चुनाव लड़ने के ऐलान किया था, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बयान देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री वहां 30 से 35 हजार वोटों से जीतते आए है ऐसे में उनकी जीत की प्रबल संभावना है. अजीत जोगी वहां से हारेंगे. वैसे वे वहां से लड़ेंगे ही नहीं.