रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सीएम हाउस में देसी टॉक कवि सम्मेलन 2021 के पोस्टर का विमोचन किया. न्यूज 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन की सीएम भूपेश बघेल ने जमकर सराहना की और सफल आयोजन के लिये अपनी शुभकामनाएं दी. सीएम ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 16 दिसंबर विजय दिवस है और इस दिन का एतिहासिक महत्व है,इसलिये विजय दिवस के दिन आयोजित होने वाला यह कवि सम्मेलन एतिहासिक ही होगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवि सम्मेलन में शामिल होने वाले कवियों डॉ कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे, वीर रस के युवा कवि देवेन्द्र परिहार,डॉ सुमन दुबे और हेमंत पांडेय के रचनाधर्मिता की सराहना की. पोस्टर विमोचन के दौरान संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर,कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी.सिंह, सन्नी अग्रवाल, न्यूज 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन,एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल और सलाहकार संपादक संदीप अखिल मौजूद रहे. देसी टॉक कवि सम्मेलन 2021 के मुख्य प्रायोजकों में सागर टीएमटी एंड पाइप्स,सुमीत बाजार,नंदन टीएमटी,आरेंज पाइप एंड स्ट्रक्चर,कामधेनु स्टील और महिन्द्रा ट्रैक्टर्स जैसे नामी संस्थाएं शामिल है.
आपको बता दें कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने दूसरे भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान की सेना को करारी शिकस्त दी थी. तात्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कुशल नेतृत्व में उस दिन देश का सिर गर्व से ऊंचा उठा था और उस दिन को देश भर में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दृढ़ संकल्प के कारण ही बांग्लादेशियों (पूर्वी पाकिस्तान) को पाकिस्तानी शासन के आतंक और दमन से मुक्ति मिली थी. इस अदम्य संकल्प और साहस को देख दुनियाभर ने इंदिरा गांधी को आयरन लेडी का खिताब दिया था. तात्कालीन नेता प्रतिपक्ष अटल बिहारी बाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा की संज्ञा देते हुए उनका सम्मान भी किया था.
देसी टॉक कवि सम्मेलन के आयोजन का यह दूसरा वर्ष है. इससे पहले अक्टूबर 2019 में इन्डोर स्टेडियम में देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था,जिसमें प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या में लोग रायपुर पहुंचे थे और डॉ कुमार विश्वास, डॉ सुरेन्द्र दुबे सहित नामचीन कवियों की रचनाओं का देर रात तक आनंद लिया था. स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कार्यक्रम के शुभारंभ से लेकर दो बजे रात कार्यक्रम की समाप्ति तक देसी टॉक कवि सम्मेलन का आनंद ले रहे थे. आज पोस्टर विमोचन के दौरान भी सीएम भूपेश बघेल ने पिछले आयोजन का जिक्र किया और उसकी स्मृतियों को जीवंत कर दिया.