शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में पोस्टर वार जारी है। राजधानी भोपाल में फिर करप्शन नाथ के पोस्टर लगाए गए। जिसमें शाहरूख खान की जगह पूर्व सीएम कमलनाथ को दिखाया गया है। साथ ही पोस्टर में ‘करप्शन का हैवान’ लिखा गया है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के बीच पोस्टर वार (MP BJP Congress Poster War) जारी है। फिल्म जवान के पोस्टर को एडिट कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की फोटो लगाई गई। जवान फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर कमलनाथ को हैवान बताया गया है।

देश में चुनाव के बीच संघ और स्वामी विवेकानंद की चर्चा: योगेंद्र यादव ने कहा- विवेकानंद संघ परिवार के वैचारिक पूर्वज नहीं, दिग्विजय ने किया रीट्वीट

यह पोस्टर भोपाल के न्यू मार्केट,10. नं मार्केट, पीर गेट, डीबी माल, एमपी नगर, प्रगति पेट्रोल पंप, बिट्टन मार्केट, नादरा बस स्टैंड पर लगाए गए हैं। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।

पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हमारी 15 महीने की सरकार थी अब 3 साल से भाजपा की सरकार है। कुछ था तो केस दर्ज करते, क्यों नहीं किया। सरकार के 50 प्रतिशत का मामला जो चल रहा, सबको पता चल गया है। इसलिए ऐसे आरोप कमलनाथ पर लगा रहे हैं।

दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक: 100 सीटों पर हुई चर्चा, आज फिर होगी मीटिंग, इनका टिकट लगभग तय

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने आगे कहा कि पीसीसी चीफ ने पूरा काम क्लीन तरह से किया है। महाकाल, मेट्रो, युवा, किसानों सबके लिए काम किया। इन घटिया पोस्टरों की में बहुत घोर निंदा करता हूं। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरभर में लगे पोस्टर को फाड़ दिया है।

आपको बता दें कि प्रदेश में बीते महीनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के बीच पोस्टर वॉर चर्चा का विषय बना था। कमलनाथ को पोस्टरों में ‘करप्शननाथ’ नाम दिया गया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पलटवार में शिवराज सिंह चौहान को ‘कैशराज’ नाम दिया गया था। वहीं एक बार फिर पोस्टर वार को लेकर सियासत गरमा गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus