पटना। वक्फ बिल पास होने के बाद पूरे देश की राजनीति (Poster War In Bihar)गरमाई हुई है। वहीं बिहार जदयू में भी फूट पड़ चुकी है। इसी बीच (RJD BIHAR POSTER POLITICS) राजद पार्टी के द्वारा (Poster War In Bihar hindi news) लगातार एक के बाद एक पोस्टर जारी कर बिहार के राजनीति में एक बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।
रंग बदलने वाले गिरगिट से तुलना…
सीएम नीतीश कुमार पर लगातर राजद की ओर (BIHAR POSTER POLITICS)से पोस्टर जारी कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया। जहां एक दिन पहले जारी पोस्टर में उनकी तुलना रंग बदलने वाले गिरगिट से की गई है वहीं आज एक और पोस्टर जारी कर लिखा कि इतना तो झुमका भी बरेली में नहीं गिरा था जितना चाचा गिर गए।
5वीं नंबर की पार्टी बनने के लिए तैयार रहिए…
आरजेडी के पोस्टर में सीएम कुमार की तस्वीर के साथ लिखा, ”इतना तो झुमका नहीं गिरा था. बरेली के बाजार में, जितना चाचा गिर गए. ओ चाचा.. अब और कितना गिरोगे. इस बार 5वीं नंबर की पार्टी बनने के लिए तैयार रहिए.” इसमें आगे लिखा गया है, वक्फ पर अपना असली चेहरा दिखा ही दिया. इतिहास में जब पलटी मारने का नाम आएगा तो सबसे पहले आपका आएगा। क्रबिस्तान का ढिंढोरा पीटने वाले, अब उसी की निलामी कराएंगे। पोस्टर आरजेडी नेता और जहानाबाद मखदुमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर से लगाया है। RJD पार्टी कार्यालय के बाहर वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला पोस्टर लगाया गया।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें