राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है। सोशल मीडिया पर भी बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने है। दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

मध्य प्रदेश बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा कांग्रेस का विनाशकाल VS मोदी सरकार का अमृतकाल! कांग्रेस सरकार के दौरान देश में ‘पीएनजी कनेक्शन’ की संख्या सिर्फ 22.3 लाख थी, जबकि भाजपा सरकार में यह बढ़कर 1.19 करोड़ हो गई।

Chhindwara Lok Sabha Seat: कमलनाथ का किला फतह करने की कवायद में BJP; 73 सालों से कांग्रेस का दबदबा, जानिए जातीय समीकरण और इतिहास

चुनावी प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल

वहीं कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर जारी किया और लिखा ‘पहली नौकरी पक्की। हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार।’ बीजेपी अपने किए गए कामों के आधार पर जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है यह तो रिजल्ट वाला दिन ही बताएगा। फिलहाल, दोनों पार्टियों के बीच वार-पलटवार जारी है और सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H