लखनऊ. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम मोदी पर लोगों ने तीखे हमले शुरू कर दिए हैं।

जहां कुछ लोगों का मानना है कि बीजेपी की हार का मुख्य कारण एससी/एसटी एक्ट है वहीं कुछ लोग इन नतीजों के लिए जीएसटी, किसान कर्जमाफी और नोटबंदी को जिम्मेदार मान रहे हैं।

इन नतीजों के अगले दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी का एक ऐसा होर्डिंग दिखा से पूरी पार्टी में हड़कंप मच गया। बुधवार की सुबह राजधानी लखनऊ में ‘मोदी हटाओ, योगी लाओ’ के होर्डिंग लगे हुए नज़र आए।

होर्डिंग्स में मोदी को जुमलेबाज बताया गया है। आपको बता दें कि ये पोस्टर उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर में कुछ जगहों पर लगवाए हैं। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने ‘योगी नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ धर्म संसद का ऐलान किया है।

संगठन का दावा है कि दस फरवरी को आयोजित होने वाली इस धर्मसंसद में देशभर से करीब पांच लाख लोग लखनऊ पहुंचेंगे। हालांकि, इन होर्डिंग्‍स के बारे में जैसे ही प्रशासन को जानकारी हुई हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्‍हें हटवा दिया।