दिल्ली। भारत ने कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंटफुट पर खेलते हुए न सिर्फ इस वायरस का मुकाबला किया बल्कि दुनियाभर के देशों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन भी उपलब्ध कराई है।

भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी का जादू पूरी दुनिया में चल रहा है।कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने जिस तरह से दुनियाभर के देशों की मदद की है। उसकी जमकर तारीफ की जा रही है। अफ्रीका से लेकर कनाडा तक को भारत ने कोरोना वायरस की वैक्सीन देकर यह साबित कर दिया है कि संकट के दौर में भारत हमेशा अपने पड़ोसियों और मित्र देशों के साथ खड़ा रहता है। यही वजह है कि कनाडा की सड़कों पर पीएम मोदी के बैनर लगाए गए हैं। कनाडा को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए ‘थैंक्यू मोदी’ के नाम से बिलबोर्ड जगह जगह पर लगाए गए हैं।

कुछ मीडिया समूहों ने इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। जिसमें कनाडा को वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया गया है। ये बिलबोर्ड ग्रेटर टोरंटों के इलाके में लगे हैं। इस पर पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है। इनमें भारत और कनाडा की दोस्ती का जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि दुनिया के कई देश और उनके राष्ट्राध्यक्ष भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोविड वैक्सीन मुहैया कराने के लिए शुक्रिया अदा कर चुके हैं।