रायपुर। विवादित अधिकारी डाॅ. अशोक चतुर्वेदी को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालक का प्रभार सौंपे जाने को लेकर सत्ता पक्ष के बीच शुरू हुआ विवाद आखिरकार समाप्त हो गया है. अधिकारी को मिशन संचालक का प्रभार देने का आदेश राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है.

बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालक कुमार लाल चौहान की भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन ड्यूटी लगाई है. उनकी वापसी तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने यह जिम्मेदारी अशोक चतुर्वेदी को सौंपी थी. इस पर कांग्रेस विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था.

इसे भी पढ़ें : ब्रेकिंग- विवादित अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रभार, कांग्रेस विधायक ने की सोनिया गांधी से शिकायत

इस पत्र के वायरल होने के बाद विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव ने सफाई देते हुए कहा कहा था कि अधिकारी पर लगा आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. वहीं अनेक ऐसे अधिकारी काम कर रहे हैं, जिन पर आरोप सिद्ध हो चुके हैं. सिंहदेव की टिप्पणी के बाद कोई राजनीतिक टिप्पणी तो सामने नहीं आई थी, लेकिन सरकार ने इस पर हो रही किरकिरी को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति आदेश को निरस्त करने में ही भलाई समझी है.