रायपुर. सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद आगे की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

कार्यवाही शुरु होने से पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने सदन कल तक के लिए स्थगन कर दी.

वहीं विपक्ष ने धारा 144 लागू होने के बाद कांग्रेसियों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर आपत्ति व्यक्त की और कहा कि कांग्रेस ने सरकार में आते ही गलत परम्परा शुरु कर दी है. बता दे कि किरणमयी नायक के नेतृत्व में कुरुद विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर को लबरा विधायक बताते हुए इस्तीफे की मांग की गई थी.

वहीं सदन में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष के हंगामें पर अजय चंद्राकर से कहा कि इतने बौखलाहट क्यों ? उन्होंने कहा कि आप किसकी अनुमति से खड़े हुए? श्री बघेल ने ये भी कहा कि व्यवस्था के अनुरूप ही सदन चलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि हमने देखा है आपने कितनी संसदीय परंपराओं का अनुसरण किया है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा पहले सदन में नेता को तो बोलने दें. विपक्ष ने पहले बोलने की अनुमति मांगी.

धरमजीत सिंह ने कहा हमने पहले ही कहा था यह सरकार के पास बाद बहुमत है. हालांकि हंगामे के बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है.