गर्मियां आ चुकी हैं और सभी को अब ठंडे पानी की जरूरत पड़ने लगी हैं. कई लोग तो फ्रिज में बोतल रखने लगे हैं और ठंडा पानी पीने लगे हैं. लेकिन फ्रिज का यह पानी सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करता हैं. इसलिए आपको अपने घर में मटका रखना चाहिए जिसका पानी ठंडा रहता हैं और यह नुकसान भी नहीं करता हैं. मटके का तापमान घर के सामान्य तापमान से थोड़ा कम होता है. इस वजह से घड़े का पानी को ठंडा रखता है. आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें ध्यान में रख मटका रखा जाए तो इसका पानी फ्रिज से भी ज्यादा ठंडा रहेगा.
मटके को खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बात
घड़े का पानी ठंडा रहे, इसके लिए आप पकी हुई मिट्टी का घड़ा लें. ध्यान रखें कि कच्ची मिट्टी से बने घड़े में पानी ठंडा नहीं रहता है. इसलिए जब भी मटका खरीदने जाएं तो एक बार उसे चेक कर लें कि क्या वह पक्की मिट्टी का है या नहीं. इसके लिए आप चाहें तो हाथों से बजा कर चेक कर सकते हैं. वहीं आपको समझ नहीं आ रहा तो अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को ले जाएं तो इसकी जानकारी रखता हो. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …
इस्तेमाल में लेने से पहले धोएं
जब आप पहली बार मटका लेकर बाजार से आएं तो एक बार उसे ठंडे पानी में भिगो दें, लेकिन यह ध्यान रखें कि मटके के अंदर हाथ डाल कर उसे बिल्कुल ना धोएं.
मटके के नीचे रखे मिट्टी से भरा सकोरा
आपके मटके का पानी ठंडा रहे इसके लिए आप मटके को रखते समय उसके नीचे सकोरे में मिट्टी भरकर रख सकते हैं. सकोरा एक मिट्टी का बर्तन होता है, और सकोरे में रखी मिट्टी को समय-समय पर गिला करते रहे. ऐसा करने से आपके घड़े का पानी बिल्कुल ठंडा रहेगा. Read More – नाखूनों को आकर्षक बनाता है Nail Art, घर पर भी कर सकते है पार्लर जैसा नेलआर्ट, बस अपनी किट में शामिल करें ये Tools …
सूती गीला कपड़ा लपेटें
मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा रहे, इसके लिए आप सूती कपड़ा लपेट कर रख सकती हैं. हालांकि, गर्मी काफी है, इसलिए कपड़ा तुरंत सूख जाएगा, ऐसे में उसे बार-बार गीला कर घड़े से लपेट दें. ऐसा करने से पानी ठंडा रहेगा. घड़े को लपेटने के लिए सूती कपड़े की लेंथ अच्छी होनी चाहिए क्योंकि इसे आपको दो बार लपेटना है. वहीं सूती कपड़ा अधिक मोटा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा घड़ा खिड़की के सामने रखें, जहां से हवा आती हो. अगर खिड़की से धूप आती है तो घड़ा वहां न रखें, क्योंकि ऐसा करने से तेज धूप में पानी तुरंत गर्म हो जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक