भुवनेश्वर। आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा कि वह जल्द ही कोलकाता जाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आलू के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, हम उनसे इस बारे में चर्चा करेंगे कि राज्य में आलू समय पर कैसे आएं और लोगों को कैसे मिल सके. यह आपूर्ति विभाग का काम है, उनके साथ बैठकर बात करने में क्या दिक्कत है? हम आत्मनिर्भर बनेंगे.

राज्य में 5 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन होता है. लेकिन 14 लाख मीट्रिक टन आलू की जरूरत है. हम पश्चिम बंगाल या उत्तर प्रदेश से आलू लाएंगे. राजनीति में कोई नाराजगी नहीं होती. हमने ममता के साथ लंबे समय तक काम किया है जब वह एनडीए में थीं. अब उनके साथ दोबारा बैठकर बात करने में कोई दिक्कत नहीं है. दीदी हमसे नाराज नहीं होंगी. मंत्री ने आगे कहा कि सही समय और सही दाम पर देने से हम उनसे ही आलू लाएंगे, वरना हम उत्तर प्रदेश से आलू लाएंगे.