नई दिल्ली. देश में पेट्रोल-डीजल के बाद अब आलू भी महंगा हो गया है. आलू अब 25 रुपए हो गई है. बढ़ रही कीमतों की वजह कम सप्लाई को माना जा रहा है. इसके अलावा उत्पादन में भी इस साल गिरावट आई है. इससे आपका रसोई खर्च बढ़ जाएगा.

एक्सपर्ट्स मानते है कि इशसे किसानों को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद कम ही नजर आती है. इसके अलावा पिछले दो साल से आलू का भाव सस्ता रहने से किसानों ने आलू का बुआई रकबा 5-7 फीसदी घटाया है. इस वजह से आलू के उत्पादन में 10-20 फीसदी की गिरावट आई है. इसके साथ ही फसल की गुणवत्ता भी कम हो गई है. क्योंकि किसानों ने पिछले साल बीज के लिए पुराने आलू का ही इस्तेमाल किया था.

आलू की कीमतों में आई तेजी

उत्तर प्रदेश में इस साल आलू का उत्पादन 20 फीसदी घट गया है. जिसके चलते आलू की कीमतों में तेजी आई है. पिछले साल, किसानों को आलू का भाव 4-5 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रहा था. अब उन्हें आलू का भाव 13-15 रुपए प्रति किलो तक मिल रहा है. उत्तर प्रदेश देश में आलू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. उत्तर प्रदेश में पिछले साल 1.6 करोड़ टन आलू का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था.

आगे और भी बढ़ सकती हैं कीमत

गुजरात में भी कम उत्पादन है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, गुजरात में पिछले साल की 5.4 करोड़ बोरी की तुलना में 3.4 करोड़ बोरी का उत्पादन रहने की संभावना है. उपभोक्ताओं को पिछले साल की दर से लगभग दोगुना 18-20 रुपए प्रति किलो का भुगतान करना पड़ रहा है. आगे भी कीमतों में तेजी की संभावना है. आपको बता दें कि पंजाब और यूपी में आलू की फसल भी खराब हुई है. दोनों राज्यो में आलू की 15-20 फीसदी फसल खराब हो गई है.