चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग। दीपावली में पुलिस अधिकारी अलग से खर्च निकालने वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं. रिश्वत लेने का ऐसा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एसआई ट्रक छोड़ने के एवज में 4 हजार रुपए रिश्वत लेते खुफिया कैमरे में कैद हो गया है. जिसकी शिकायत दुर्ग एसपी प्रखर पांडे से की गई है. एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
भिलाई निवासी शिकायतकर्ता सुखवंत सिंह ने एसपी से शिकायत में कहा है कि कुम्हारी एसआई प्रकाश शुक्ला ट्रक छोड़ने के एवज में मोटी रकम मांगता है, नहीं देने पर बड़ी धारा लगाकर गाड़ी नहीं छोड़ने और ड्राइवर को जेल भेज देने की धमकी देता है. किसी तरह बात 4 हजार रुपए में बनती है. फिर एसआई को चार हजार दिया गया, जिसका बकायदा वीडियो भी बना लिया गया.
प्रार्थी ने बताया कि वो ट्रांसपोर्ट संबंधी कार्य करता है. 800 गाड़ियों का लीगल कोर्ट संबंधी काम देखता है. उसने आरोप लगाया है कि शहर से गुजरने वाले गाड़ियों को थाने में टैक्स देना पड़ता है. वही आरटीओ का उड़नदस्ता भी ओव्हर लोड के नाम पर एंट्री टैक्स लेकर बड़े ट्रांसपोर्टर से हर माह 500 से 1500 प्रत्येक गाड़ी के पैसे की उगाही करता है.
इस संबंध में दुर्ग एसपी प्रखर पांडे का कहना है कि छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर के निर्देश में जांच कराया जाएगा. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.