भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता का नशा भाजापईयों के सर चढ़कर बोलने लगा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने अंग रक्षक को थप्पड़ मारने का विवाद अभी गरमाया ही हुआ है कि अब उनकी पार्टी की विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल ने पुलिसकर्मी को पुलिसगिरी निकालने की धमकी दे डाली.

दरअसल धार जिले के मनावर में चुनाव हो रहे हैं. वोटिंग के दौरान वार्ड क्रमांक 10 में पोलिंग बूथ के पास भाजपा के झंडे लगाने को लेकर रंजना बघेल का ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान से विवाद हो गया.

रंजना बघेल भड़क गई और पुलिस जवान को धौंस देते हुए बोली- “तेरी पुलिसगिरी निकाल दूंगी।” इसके बाद उन्होंने जबरन झंडे लगवा दिए. इससे पहले उनके बॉडीगार्ड ने पुलिस कर्मी को वहां से खदेड़ दिया.

मनावर विधायक पर पूर्व में हुए चुनाव में भी पुलिस के साथ बदसलूकी ओर चुनाव में पैसे बाँटने के आरोप लग चुके हैं. रंजना बीजेपी सरकार में महिला विकास एवं बाल कल्याण मंत्री भी रह चुकी हैं.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OwvR5mEzi4c[/embedyt]