Column By- Ashish Tiwari , Resident Editor

‘एंगल चोर’ और डाॅग स्क्वाड

कोरबा में दो सौ हेक्टेयर में बनाए जा रहे बायो डायवर्सिटी पार्क की जमीन को बारबेट वायर से घेरने 1 हजार 22 एंगल लगाए गए थे. चोरों की नजर में आने के बाद ये एंगल चुरा लिए गए. अब चोर को ढूंढना था, सो वन महकमे ने कुत्तों की मदद ली. अचानकमार से बुलाकर वन्यजीव अपराध को रोकने के लिए प्रशिक्षित इन कुत्तों को एंगल चुराने वाले चोरों को ढूंढने के काम में लगा दिया गया. कुत्ते प्रतिभाशाली थे. एक ऐसे व्यक्ति के घर तक पहुंच गए, जो पार्क साइड में मौजूद था, मगर उस व्यक्ति ने दावा किया कि चुराए गए एंगल की जानकारी उसे नहीं है. विशेष प्रशिक्षित ये कुत्ते ट्रैफिक इंडिया नाम की संस्था ने वन महकमे को इस मकसद से दिया था कि फॉरेस्ट रिलेटेड क्राइम को रोका जा सके, मगर इनका इस्तेमाल एंगल चोर को ढूंढने में किया जा रहा है. इन सबके बीच ये सवाल हिलोरे मारता उठ खड़ा हुआ है कि बाघ के शावक का जला हुआ शव हो या पोचरों का शिकार बने दूसरे जंगली जानवरों का मसला. कब-कब इन प्रशिक्षित कुत्तों को जांच में लगाया गया और क्या नतीजे मिले भी?

हाई प्रोफाइल चुनाव

यूथ कांग्रेस का चुनाव अब हाई प्रोफाइल हो चला है. इसे ऐसे समझे कि विधानसभा-लोकसभा में चुनाव जीतने अपनाए जाने वाले तमाम हथकंडे यूथ कांग्रेस के चुनाव में अपनाए जा रहे हैं. पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. सुनते हैं कि जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार पंद्रह-बीस लाख रुपए तक खर्च कर रहे हैं. फिर प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिवों के पद के लिए अंदाजा लगाया जा सकता है. चुनाव की यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है. 12 मई से 12 जून तक ऑनलाइन वोटिंग हो रही है. नए सदस्य जोड़कर वोटिंग कराई जा रही है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उम्मीदवार अवैध तरीके से तहसील दफ्तरों से वोटर आईडी कार्ड का क्लोन खरीद रहे हैं. बताते हैं कि एक क्लोन कार्ड के एवज में 70 रुपए लिया जा रहा है. क्लोन वोटर आईडी कार्ड के जरिए उम्मीदवार बस्तियों में रहने वाले लोगों तक पहुंचकर तीन-तीन सौ रुपए में उनका वोट खरीद रहे हैं. आनलाइन वोटिंग कराई जा रही है. लगता है कि राजनीति में तरावट लाने की जिम्मेदारी यूथ कांग्रेस चुनाव ने उठा ली है. 

रणजीत सिंह सैनी अरेस्ट

हाईकोर्ट से फौरी राहत मिलने के बाद भी लगता है कि निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के ग्रह शांत नहीं हुए हैं. अब मालूम चला है कि उनके खिलाफ भिलाई के सुपेला थाना में दर्ज एफआईआर से जुड़े मामले में उनके करीबी सहयोगी बताए जा रहे रणजीत सिंह सैनी को अरेस्ट किया. आरोप है कि दोनों ने मिलकर एक कारोबारी को धमकाया और 20 लाख रुपए वसूले. रणजीत सिंह सैनी कारोबारी जगत में बड़ा नाम है, जाहिर है उनकी गिरफ्तारी से हलचल मच गई है. सैनी रोटरी क्लब में काफी सक्रिय चेहरा है. रणजीत सिंह सैनी की इस अरेस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि जी पी सिंह के खिलाफ सुपेला में दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई अब तेज होगी. 

राज्यसभा की दौड़ 

खबर है कि अब जल्द ही राज्यसभा के दावेदारों के नाम पर ऐलान हो जाएगा. पद दो हैं, मगर दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है. चुनाव करीब होने की वजह से मुख्यमंत्री की कोशिश है कि राज्यसभा की दोनों सीटों पर राज्य के चेहरे भेजे जाएं, लेकिन ये तय दिल्ली को करना है. सुनते हैं कि प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, गिरीश देवांगन, विनोद वर्मा, शैलेष नितिन त्रिवेदी, किरणमयी नायक, राजेंद्र तिवारी, अजय साहू समेत दर्जनभर नाम राज्यसभा की दौड़ में शामिल है. उधर दिल्ली से प्रियंका गांधी, राजीव शुक्ला समेत कई दिग्गज कतार में खड़े हैं. एआईसीसी के एक बड़े नेता ने छत्तीसगढ़ कोटे की दो सीटों में से एक सीट से प्रियंका गांधी का नाम लगभग फाइनल होने की खबर दिल्ली मीडिया से जुड़े लोगों को दी है, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसे लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं होने की बात कही गई है. वैसे एक चर्चा यह भी है कि राज्यसभा के लिए ओबीसी से किसी साहू और एससी से चेहरा चुना जा सकता है. 

उदयपुर पहुंची किरणमयी

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा कुर्मी समाज से आती हैं. उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है, तो उनकी जगह लेने किरणमयी नायक अपना दावा ठोक रही हैं. फिलहाल वह राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष है. किरणमयी उम्मीद कर रही हैं कि कुर्मी समाज से होने के नाते वह छाया वर्मा को रिप्लेस कर सकती हैं. इस दावेदारी के बीच वह उदयपुर में हुई कांग्रेस की चिंतन शिविर तक जा पहुंची. चिंतन शिविर में एंट्री केवल उन नेताओं की थी, जिन्हें आमंत्रित किया गया था. छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, मोहन मरकाम, राजेश तिवारी, विकास उपाध्याय, ज्योत्सना महंत, दीपक बैज, छाया वर्मा, केटीएस तुलसी जैसे नाम थे, जिन्हें बुलाया गया था. सोशल जस्टिस का हवाला देते हुए के राजू की सिफारिश पर शिव डहरिया की भी एंट्री हो गई थी. इन सबके बीच किरणमयी नायक का चिंतन शिविर की लॉबी में घूमना चर्चा में रहा. लोग ये कहते सुने गए कि राज्यसभा की लॉबिंग करने किरणमयी वहां तक आई हैं. 

रामगोपाल गर्ग की वापसी

सीबीआई में बतौर एसपी काम कर रहे 2007 बैच के आईपीएस रामगोपाल गर्ग की वापसी हो रही है. केंद्र सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है. गर्ग को हाल ही में प्रोफार्मा प्रमोशन मिला था, जिसके बाद वह डीआईजी प्रमोट हुए थे. गर्ग फिलहाल दो महीने की छुट्टी पर रहेंगे. छुट्टी खत्म होने के बाद उनकी जॉइनिंग होगी. जाहिर है उनकी जॉइनिंग के बाद पुलिस महकमे में एक अहम बदलाव होगा. 

दौरे के बाद तबादले

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशव्यापी दौरे के बाद कुछ जिलों के कलेक्टरों के तबादले तय माने जा रहे हैं. ‘भेंट मुलाकात’ के बाद इस पर मुहर लगाई जाएगी. प्रशासनिक महकमे में चल रही चर्चा के मुताबिक बस्तर, रायगढ़, सरगुजा, बिलासपुर जैसे बड़े जिले तबादले की जद में आ सकते हैं. अब तक की चर्चा में सुना गया है कि बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को दुर्ग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं. रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह और सरगुजा कलेक्टर संजीव झा को बड़ा ओहदा दिया जा सकता है. सर्वेश्वर रायगढ़ भेजे जा सकते हैं. वहीं प्रियंका शुक्ला को लेकर चर्चा है कि बस्तर का जिम्मा दिया जा सकता है.