
विजेंद्र सिंह राणा सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर से मनमानी (Arbitrary from Sehore) का मामला सामने आया है। जिसमें विद्युत वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company) के अफसर और कर्मचारी वसूली के नाम पर खुलेआम दादागिरी पर उतारु (Openly Inclined Towards Bullying) हो गए हैं। इतना ही नहीं बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के साथ मनमाना बर्ताव भी कर रहे हैं। वसूली के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों के घरों के घुसकर सामान उठाकर ले जा रहे हैं। ऐसे में किसान परेशान है।
आइए जानते हैं पूरा मामला
मामला सीहोर तहसील के ग्राम कचनारिया का है। जहां बिजली कंपनी के अफसरों ने बिजली बिल जमा होने के बाद भी ग्रामीण के घर में जबरन घुसकर किसान की बाइक उठा ले गए। अब किसान दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है। किसान का कहना है कि उसका खेत और घेरलू बिल पूरा जमा है। इसके बाद भी उसकी गाड़ी ले गए। मामले को लेकर किसान अब बिजली कार्यालय के चक्कर काट रहा है। जहां उसके साथ अभ्रदता कर गाड़ी लौटाने से साफ मना कर दिया।
किसान शिभम गौर का आरोप है कि श्यामपुर सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर अभिषेक दांगी अन्य कर्मचारियों के साथ उसके घर पर आए और जबरन उसकी बाइक उठा ले गए। इस दौरान वह घर पर नहीं थे, जिससे मौके का फायदा उठा कर उनकी छोटी बहन से पंचनामे पर हस्ताक्षर भी करा लिए गए। किसान शिभम गौर ने बताया कि बिजली अफसरों का कहना है कि, उनके चाचा शिवजी गौर का बिजली बिल बकाया है, इसलिए वह घर से गाड़ी उठाकर लाए हैं। बिल जमा कर दो और गाड़ी ले जाओ।
लेकिन शिभम का कहना है कि उनके चाचा का अलग घर है, खेत भी अलग है। सब कुछ अलग है, दोंनो के बिजली कनेक्शन भी अलग है। यह सब जानकारी उन्होंने बिजली कंपनी के अफसरों को दे दी है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ित किसान ने मामले को लेकर बड़े अफसरों से शिकायत भी की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। तंग आकर अब किसान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सीएम डॉ मोहन यादव ने न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले में जूनियर इंजीनियर अभिषेक दांगी ने कहा कि, किसान से बात हो गई है। जो भी होगा वो सेटलमेंट कर लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें