
Power Cut: जालंधर. आज बिजली बंद रहने के कारण लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सुबह 10:00 बजे से बिजली बंद रहेगी और शाम को वापस आएगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. हालांकि, बिजली विभाग ने इसकी पूर्व सूचना दे दी थी.
जानकारी के अनुसार, आज 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. शहर के विभिन्न सब-स्टेशनों से जुड़े 11 के.वी. फीडरों की मरम्मत की जा रही है, जिसके चलते दर्जनों इलाकों में शाम 4 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.
Also Read This: पाकिस्तानी डॉन भट्टी का नया वीडियो वायरल, ग्रेनेड मामले में SSP को दी सलाह

इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद (Power Cut)
इसी क्रम में 11 के.वी. नीलकमल फीडर के विस्तार के कारण 66 के.वी. लेदर कॉम्प्लेक्स सब-स्टेशन से जुड़े 11 के.वी. जुनेजा, दोआबा, करतार वाल्व, गुप्ता, परफेक्ट बेल्ट, वेस्टा, संत रबर, जालंधर कुंज और कपूरथला फीडर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे. इससे लेदर कॉम्प्लेक्स और वारियाणा इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स सहित आसपास के इलाके प्रभावित होंगे.
इसके अलावा, 66 के.वी. फोकल पॉइंट-2 सब-स्टेशन से जुड़े 11 के.वी. शंकर, पंजाबी बाग, सलेमपुर, फाजिलपुर, गर्दपुर 1-2, इंडस्ट्रियल-2, डी-ब्लॉक, न्यू शंकर आदि फीडर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान फोकल पॉइंट इंडस्ट्रीज, स्वर्ण पार्क और आसपास के इलाके बिजली कटौती से प्रभावित होंगे.
Also Read This: गैंगस्टर का एनकाउंटर, हथियार और नशीले पदार्थ बरामद
इन क्षेत्रों में भी रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित (Power Cut)
66 के.वी. टांडा रोड और 132 के.वी. काहनपुर के अंतर्गत मरम्मत कार्य के कारण 11 के.वी. सोढल, काली माता मंदिर, कोटला रोड, ट्रिब्यून, नूरपुर, श्री देवी तालाब मंदिर, होशियारपुर रोड, चक हुसैना, पृथ्वी अस्पताल, अमन नगर, रेरू, बाबा दीप सिंह नगर, न्यू एस्टेट, सरूप नगर, ओल्ड एस्टेट, शार्प चक, स्टेट बैंक, चरमंडी, खालसा रोड, गौशाला रोड, डी.आर.पी., जी.टी. रोड, के.एम.वी., शिव मंदिर, फाइव स्टार, न्यू शार्प चक, हरगोबिंद नगर, राओवाली, पंजाबी बाग, जीडीपीए, जे.जे. कॉलोनी आदि फीडर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे.
इस दौरान सोढल रोड, जे.एम.पी. चौक, मथुरा नगर, अमन नगर, खालसा रोड, शाह सिकंदर रोड, दोआबा चौक, जी.एम. एन्क्लेव, रमणीक एवेन्यू, इंडस्ट्रियल एस्टेट, थ्री स्टार, देवी तालाब मंदिर रोड, चक्क हुसैना, संतोखपुरा, विनय नगर, निवी आबादी, अंबिका कॉलोनी, होशियारपुर रोड, हरदीप नगर, हरदियाल नगर, रेरू, बुलंदपुर रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, गौशाला रोड, हरगोबिंद नगर, काली माता मंदिर, के.एम.वी. रोड, पठानकोट रोड, सराभा नगर, बाबा दीप सिंह नगर, पृथ्वी अस्पताल, शार्प चक, जे.जे. कॉलोनी, पंजाबी बाग, जी.डी.पी.ए., धोगड़ी रोड, कोटला रोड, फाइव स्टार, स्टेट बैंक, डी.आर.पी. सहित आसपास के इलाकों में भी बिजली बंद रहेगी.
Also Read This: अब पंजाब के बस स्टेंड में हिमाचल की बसों पर रोक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें