Power Cut: जालंधर. पंजाब में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसी बीच आज जालंधर में सुबह से बिजली कटौती की खबर सामने आई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के विभिन्न सब-स्टेशनों के अंतर्गत रिपेयर कार्य के चलते दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसी क्रम में 66 के.वी. फोकल प्वाइंट-2 सब-स्टेशन से जुड़े फीडर — ट्यूबवैल कॉर्पोरेशन, रायपुर रोड, बेदी, के.सी., कोल्ड स्टोर, गुरु अमर दास नगर, गर्दपुर-1, और सलेमपुर — की सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.

Also Read This: दिनदहाड़े गुरुद्वारे के सामने हत्या की वारदात, गांव में भय और मातम का माहौल

Power Cut

Power Cut

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी (Power Cut)

इसके अलावा, 11 के.वी. गुप्ता, हिलेरां, वरियाणा-1, जुनेजा, करतार वॉल्व, दोआबा और जालंधर कुंज फीडरों के कारण कपूरथला रोड, वरियाणा इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स, जालंधर कुंज और आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी.

वहीं, 66 के.वी. टांडा रोड सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाले फीडर — हरगोबिंद नगर, बाबा दीप सिंह नगर, अमन नगर, यूनिक, कोटला रोड, शार्प चक्क, काली माता मंदिर, मुबारकपुर सेखें, गौशाला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और इंडस्ट्रियल एरिया — से जुड़े इलाकों में दोपहर 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

Also Read This: AAP के सुशासन की कहानी : मोहाली में कल लॉन्च होगी ‘केजरीवाल मॉडल’ किताब