शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपालवासियों के लिए यह खबर जरूरी है। राजधानी के 20 से अधिक इलाकों में आज बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस काम के चलते कई कॉलोनियों में 4-7 घंटे तक बिजली कटौती होगी।

बिजली कटौती वाले क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नवीन नगर, सौभाग्य नगर, सुभाषनगर, दुर्गा नगर और आसपास के क्षेत्र शामिल है। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अंबर कॉम्पलेक्स, छोला, गणेश मंदिर, प्रेम कुटी में कटौती होगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक भोईपुरा, तलैया, बैंड मास्टर चौराहा, काली मंदिर में कटौती होगी। दोपहर एक से शाम 5 बजे तक अमलतास कॉलोनी, दीपक सोसायटी, भूमिका परिसर में बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ग्रीन मेंडोस, चाणक्य पुरी, ताबिश कॉम्पलेक्स, सागर कॉम्पलेक्स में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। लोगों को यह परेशानी कंपनी द्वारा सुधार कार्य के कारण होगी। कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से कटौती के लिए खेद जताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H