एक और सौरभ ने उड़ाई नींद

मध्य प्रदेश में सौरभ शर्मा का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है, उससे पहले ही आयकर विभाग ने एक और सौरभ के यंहा छापा मारकर कई अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। भोपाल में विभाग ने कारोबारी सौरभ अग्रवाल के यंहा छापा मारा, सौरभ अग्रवाल मध्य प्रदेश के एक पूर्व मुख्य सचिव का करीबी है। यही वजह है कि सौरभ के मंत्रालय के पांचवे माले पर बैठने वाले अधिकारियों से अच्छे संबध बन गए। छापे में सौरभ अग्रवाल के यंहा से कई आईएएस अधिकारियों के लेनदेन के सुराग हाथ लगे है, जिसकी वजह से कई अधिकारियों की नींद उड़ा दी है!

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: मध्यप्रदेश कांग्रेस दफ्तर की कैंटीन में ताला…45 कैमरे की निगरानी फिर भी दहशत में कप्तान साहब…काम में पति का ठप्पा लगने से मंत्री परेशान…रंगरोगन की आपाधापी में फिनिशिंग तक भूल गए…

सदन में विपक्ष दर्ज नहीं करवा सका जोरदार उपस्थिति

मध्य प्रदेश विधानसभा के पंद्रह दिनी बजट सत्र में कुल नौ बैठकें निर्धारित हैं। ये नौ बैठकें भी तब होंगी, जब विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलती रहे। इन नौ में से चार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक सदन के अंदर विपक्ष की जोरदार उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकी है। सरकार और मंत्रियों को घेरने के लिए जिस तरह विपक्ष के तेवर देखने को मिलते थे, वैसे एक भी दिन नजर नहीं आए। विपक्ष ने लगातार तीन दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले गांधी प्रतिमा के नीचे उपस्थित होकर जरूर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वित्त मंत्री के बजट भाषण विधानसभा में एक प्रमुख मंत्री यह कहते हुए नजर आए कि अब तक तो विपक्ष सदन में अपनी जोरदार उपस्थिति ही दर्ज नहीं करवा सका है।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: साहब पर मेहरबानी बिना कार्रवाई के हुए रिटायर… अध्यक्ष को उलझाने के लिए विधायक जी का कॉलोनी फॉर्मूला… खूबसूरती दिखाओ, राशि नहीं… नए इंचार्ज से मिलने के लिए पहले पीए से मुलाकात

बीजेपी में क्या होगा- अब राम ही जाने

बीजेपी संगठन चुनाव के बीच मध्य प्रदेश के दिग्गजों ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपने-अपने आकलन जारी किए थे। एक के बाद एक निकलीं तारीखों के बाद ऐसा एक भी समीकरण सामने नहीं आ सका, जिसका आकलन किया गया था। होली पर मेल मुलाकातें हुईं तो आकलनकर्ता एक-दूसरे से कहते नजर आए कि सबके सभी आकलन फेल हो गए हैं। अब आगे कोई आकलन समझ नहीं आ रहा है. आगे अब क्या होगा, राम ही जाने।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: बड़े साहब की हुई सेटिंग… मानव संग्रहालय की व्यवस्थाओं पर नेताजी का भाया मन… एमपी कांग्रेस में नंबर वन की दौड़… कथावाचक ऑफिशियल हैंडल

नेता प्रतिपक्ष के चेंबर से अजय सिंह गायब

मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह अलग-अलग समय पर मध्यप्रदेश विधानसभा में दो बार नेता प्रतिपक्ष रहे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष के चेंबर से उनकी तस्वीर गायब है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का जो चेंबर है उसमें मध्य प्रदेश के सभी नेता प्रतिपक्ष की तस्वीर लगी हुई है, लेकिन अजय सिंह की तस्वीर गायब है। अब विरोधी पता लगाने में जुटे हुए हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है ? तस्वीर किस कारण से हटाई गई है ? पिछले कुछ सत्र से अजय सिंह कांग्रेस विधायक दल के बैठक में भी नजर नहीं आते और विधानसभा सत्र में भी ज्यादा दिखाई नहीं देते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H