(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

गोपाल भैया से सब परेशान

मंत्री जी को कार्यक्रम में बुलाने वाले लोग गोपाल भैया के क्रियाकलाप से बहुत परेशान हैं. लोग मंत्री जी को अपने कार्यक्रमों में बुलाते हैं. मंत्री जी का कार्यक्रम भी तय हो जाता है, लेकिन मंत्री जी कितने समय में पहुंचेंगी. खुद मंत्री जी से बात हो गई तब तो ठीक है, लेकिन मंत्री जी से सीधी बात नहीं हुई तब तो मंत्री जी की जानकारी उनके पहुंचने के बाद ही पता चल पाती है. दूसरे अफसरों से बात करने के बाद भी यही कहा जाता है गोपाल भैया को कॉल करो, इधर गोपाल भैया हैं कि कॉल रिसीव भी नहीं करते. यहां तक कि आयोजकों तक के कॉल रिसीव नहीं करते. गोपाल भैया की इस आदत के कारण बंगले पर आए दिन शिकायतें पहुंच रही हैं.

लोडिंग वाहनों में क्षमता से अधिक कैसे समा रहे हैं पौधे

राजधानी भोपाल के साथ समुच्य मध्य प्रदेश के जिलों में बड़े स्तर पर पौधारोपण जारी है. कोई एक दिन निश्चित किया जाता है जिस दिन इलाके में बड़े स्तर पर पौधारोपण होता है. लेकिन हर बार देखने को मिल रहा है जिन लोडिंग वाहनों में पौधा रखकर ले जा रहे हैं. उसमें हर फेर में क्षमता से डेढ़ गुना, 2 गुना पौधा लाने की बात कही जाती है. खास तौर पर इंदौर में यह चर्चा जोरों पर है कि लोडिंग वाहनों में क्षमता से अधिक कैसे समा रहे हैं पौधे.

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: कैंटिन बनी PCC के लिए डबल खर्चा..! हर जगह फोन घनघनाया नहीं मिली नेताजी को मदद…नहीं चाहिए नर्सिंग का कलंक..! और आखिरी समय पर बन गया बीजेपी में जश्न…मानसून के बीच जांच की बाढ़…

इंदौर कांग्रेस शहर अध्यक्ष के लिए भिड़ गए नेता

शनिवार को 8 घंटे कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के कांग्रेस दफ्तर में हुए स्वागत को लेकर कांग्रेस के नेता जमकर नाराज हुए. दो नेता बैठक के अंदर इंदौर शहर अध्यक्ष पर कार्रवाई को लेकर अड़ गए. वजह साफ थी अक्षय कांति बम का एपिसोड, दोनों नेता इस बात से नाराज थे कि जिस शहर में बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी का फॉर्म वापस आखिरी समय पर करवा दिया उस शहर में कैसे भाजपा नेताओं का स्वागत हो गया, राजनीतिक की सुचिता बीजेपी ने नहीं रखी तो हम क्यों रखें, जिसके बाद तय हुआ इंदौर शहर अध्यक्ष पर कार्रवाई होगी.

बीजेपी के दो नेता एक मंथरा और दूसरा जोकर

बीजेपी के भोपाल से हारे हुए एक पूर्व विधायक ने अपने ही दो नेताओं के अलग-अलग उपनाम रख दिए. जिसे वो अलग-अलग जगह पर संबोधित भी करते है. एक नेता का नाम पूर्व विधायक ने मंथरा रखा और दूसरे का जोकर. कुछ दिन पूर्व भोपाल बीजेपी की बैठक हुई. जिसमें वह नेता भी शामिल हुए जिनका नाम जोकर और मंथरा रखा था. उपनाम जिन नेताओं के रखे गए उनमें से एक बैठक में बोलने उठे जब नेता जी ने बोलने की शुरुआत की तो पूर्व विधायक को लपेट लिया और कहा जोकर एक बार विधानसभा का चुनाव हारा तो महापौर बन गया और दूसरी बार का हारा तो सांसद…फिर क्या था यह सुनते ही पूरे बैठक में सन्नाटा पसर गया.

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: सरकार आ रही है, मंत्री बन रहे हैं…3 दिन बाद पता चला अपने कर्मचारियों की है खामी…मानसून के बीच जांच की बाढ़…बच गए नेता जी, लेकिन कितने दिन…सत्ता का चेहरा बदला, अब वास्तु दोष के हिसाब से बदलाव…शिकायत के बाद बड़बोले नेता की चुप्पी…

सब्जी की दुकान पर सरकारी दफ्तर के दलाल सक्रिय

सतपुड़ा भवन में आग लगे करीब 1 साल से ज्यादा हो गए हैं. जो ऑफिस सतपुड़ा भवन में थे, वह दूसरे जगह पर शिफ्ट कर दिए गए, लेकिन सतपुड़ा भवन के दलाल अब भी वहीं सक्रिय है. सतपुड़ा भवन के सामने सब्जी मंडी का बड़ा जमावड़ा लगता है और यहीं पर ही दलाल अपना पूरा सेटलमेंट करते हैं. क्योंकि दलालों को लगता है सब्जी दुकान की भीड़ में कोई उन पर शक भी नहीं करेगा और दलाली का सेटलमेंट भी आसानी से हो जाएगा.

POWER GOSSIP
POWER GOSSIP

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m