(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

सरकार आ रही है, मंत्री बन रहे हैं

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में ये मैसेज कभी भी चर्चा का विषय बन जाता है। विधानसभा चुनाव के दौरान एक्टिव रहने वाले कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग जब आपस में इकट्ठा होते हैं तो चर्चा हो ही जाती है कि सरकार आ रही है, मंत्री बन रहे हैं। इस चर्चा के बीच कभी-कभी ठहाके भी लग जाते हैं। दरअसल चुनाव के दौरान खुद की जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे नेताजी ने लीड बढ़ाने के लिए मैसेज वायरल करवाया था कि सरकार आ रही है और मंत्री बन रहे हैं।

तीन दिन बाद पता चला अपने कर्मचारियों की है खामी

पिछले दिनों कांग्रेस मीडिया विभाग काफी चिंतित हुआ कि अखबारों से लेकर टीवी पर ज्यादा तवज्जो नहीं मिल रही। इस पर दो-तीन दिन तक खूब मंथन हुआ। पड़ताल करते-करते जांच सूचना और जानकारी भेजने वाले कर्मचारियों तक पहुंची तो सबके सब भौंचक्के रह गए। दरअसल कार्यालय से भेजी जाने वाली जानकारियां जिम्मेदारों तक पहुंच ही नहीं रही थीं। लिस्ट खंगाली गई तो पता चला लंबे समय से लिस्ट भी अपडेट नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: सुरा प्रेमी मंत्री जी का एक किस्सा…दागदार ऑफिसर की टीएंडसीपी में खुलेआम डीलिंग…मंत्री जी के पीए के चक्कर में हुए घनचक्कर…मंत्रालय में प्रेम की चर्चा…कमलनाथ की जीतू गुट ने की शिकायत…अधिकारियों का भोपाल प्रेम, बाहर मन नहीं लगता

मानसून के बीच जांच की बाढ़

तेज बारिश में बाढ़ आना आम बात है, लेकिन पांच दिन के विधानसभा सत्र में अफसरों के पास जांच की बाढ़ आ गई। कारण रहा विधायकों की ओर से उठाए गए अधिकांश सवालों पर जांच का आश्वासन जो दे दिया गया। अब विधानसभा का सत्र समाप्त होने पर अफसरों ने विधानसभा की कार्यवाही खंगाली तो वो भौंचक्के रह गए। क्योंकि दर्जनों मामलों की जांच करने भोपाल से टीम रवाना करना है।

बच गए नेता जी, लेकिन कितने दिन

मध्यप्रदेश कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है। इन सबके बीच कांग्रेस के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के दो प्रमुख चेहरे बदलने की तैयारी चल रही है, लेकिन छात्र विंग स्क्रिप्ट दिल्ली में लिखी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी। फैसला तो दिल्ली में हुए नीट के प्रदर्शन के दौरान ही हो गया था, लेकिन आखिरी समय में एमपी कांग्रेस के एक युवा नेता ने हस्ताक्षर किया और कुछ दिनों के लिए मौजूदा अध्यक्ष को संजीवनी मिल गई अब देखना होगा ये संजीवनी कितने दिन की है।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: 35 साल से एमएलए हूं, मुझे फंसा गए…समीक्षा बैठक में बिफरी महिला पदाधिकारी…बीजेपी में भर्ती बंद…दया (कांग्रेस) पता लगाओ कौन है इसके पीछे…नर्सिंग घोटाले की बड़ी मछली और सेटिंग…

सत्ता का चेहरा बदला अब वास्तु दोष के हिसाब से बदलाव

मध्यप्रदेश की सत्ता बदले करीब 6 महीने हो गए हैं। सत्ता में तो बीजेपी की वापसी हुई, लेकिन इस बार सरकार का चेहरा बदल गया। इसके साथ ही सीएम हाउस में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम हाउस में वास्तु के हिसाब से भी कुछ बदलाव किए गए हैं। खबर तो यहां तक है कि वास्तु दोष के चलते बाथरूम तक बदल दिए गए हैं। ऐसा मध्य प्रदेश कांग्रेस में भी देखने को मिला है। जहां नई कमान मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ऊपर से लेकर नीचे तक वास्तु के हिसाब से कई बदलाव किए गए है।

शिकायत के बाद बड़बोले नेता की चुप्पी

एमपी में बुरी हार के बाद आलाकमान ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई। कमेटी के सदस्य भोपाल पहुंचे नेताओं के साथ घंटों चर्चा की गई। इस दौरान कई नेताओं ने कमलनाथ वाले एपिसोड में उनके करीबी एक नेता की खूब शिकायत की। इसके बाद नेताजी जो हमेशा मीडिया में खूब बयानबाजी करते थे, उन्होंने चुप्पी साध ली। देखते हैं नेताजी का मूल व्रत कब टूटता है।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: मंत्रीजी बेकाम के…BJP से बढ़ाए संपर्क…कांग्रेस को लाडली बहना का डर बरकरार…भाजपा विधायकों की बढ़ी धड़कनें…परिणाम का असर, दिल्ली दरबार में पूछ परख खत्म!..दरोगा जी का नास्ता…

POWER GOSSIP
POWER GOSSIP

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m