(सुधीर दंडोतिया की कलम से)
सरकार आ रही है, मंत्री बन रहे हैं
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में ये मैसेज कभी भी चर्चा का विषय बन जाता है। विधानसभा चुनाव के दौरान एक्टिव रहने वाले कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग जब आपस में इकट्ठा होते हैं तो चर्चा हो ही जाती है कि सरकार आ रही है, मंत्री बन रहे हैं। इस चर्चा के बीच कभी-कभी ठहाके भी लग जाते हैं। दरअसल चुनाव के दौरान खुद की जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे नेताजी ने लीड बढ़ाने के लिए मैसेज वायरल करवाया था कि सरकार आ रही है और मंत्री बन रहे हैं।
तीन दिन बाद पता चला अपने कर्मचारियों की है खामी
पिछले दिनों कांग्रेस मीडिया विभाग काफी चिंतित हुआ कि अखबारों से लेकर टीवी पर ज्यादा तवज्जो नहीं मिल रही। इस पर दो-तीन दिन तक खूब मंथन हुआ। पड़ताल करते-करते जांच सूचना और जानकारी भेजने वाले कर्मचारियों तक पहुंची तो सबके सब भौंचक्के रह गए। दरअसल कार्यालय से भेजी जाने वाली जानकारियां जिम्मेदारों तक पहुंच ही नहीं रही थीं। लिस्ट खंगाली गई तो पता चला लंबे समय से लिस्ट भी अपडेट नहीं हुई।
मानसून के बीच जांच की बाढ़
तेज बारिश में बाढ़ आना आम बात है, लेकिन पांच दिन के विधानसभा सत्र में अफसरों के पास जांच की बाढ़ आ गई। कारण रहा विधायकों की ओर से उठाए गए अधिकांश सवालों पर जांच का आश्वासन जो दे दिया गया। अब विधानसभा का सत्र समाप्त होने पर अफसरों ने विधानसभा की कार्यवाही खंगाली तो वो भौंचक्के रह गए। क्योंकि दर्जनों मामलों की जांच करने भोपाल से टीम रवाना करना है।
बच गए नेता जी, लेकिन कितने दिन
मध्यप्रदेश कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है। इन सबके बीच कांग्रेस के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के दो प्रमुख चेहरे बदलने की तैयारी चल रही है, लेकिन छात्र विंग स्क्रिप्ट दिल्ली में लिखी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी। फैसला तो दिल्ली में हुए नीट के प्रदर्शन के दौरान ही हो गया था, लेकिन आखिरी समय में एमपी कांग्रेस के एक युवा नेता ने हस्ताक्षर किया और कुछ दिनों के लिए मौजूदा अध्यक्ष को संजीवनी मिल गई अब देखना होगा ये संजीवनी कितने दिन की है।
सत्ता का चेहरा बदला अब वास्तु दोष के हिसाब से बदलाव
मध्यप्रदेश की सत्ता बदले करीब 6 महीने हो गए हैं। सत्ता में तो बीजेपी की वापसी हुई, लेकिन इस बार सरकार का चेहरा बदल गया। इसके साथ ही सीएम हाउस में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम हाउस में वास्तु के हिसाब से भी कुछ बदलाव किए गए हैं। खबर तो यहां तक है कि वास्तु दोष के चलते बाथरूम तक बदल दिए गए हैं। ऐसा मध्य प्रदेश कांग्रेस में भी देखने को मिला है। जहां नई कमान मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ऊपर से लेकर नीचे तक वास्तु के हिसाब से कई बदलाव किए गए है।
शिकायत के बाद बड़बोले नेता की चुप्पी
एमपी में बुरी हार के बाद आलाकमान ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई। कमेटी के सदस्य भोपाल पहुंचे नेताओं के साथ घंटों चर्चा की गई। इस दौरान कई नेताओं ने कमलनाथ वाले एपिसोड में उनके करीबी एक नेता की खूब शिकायत की। इसके बाद नेताजी जो हमेशा मीडिया में खूब बयानबाजी करते थे, उन्होंने चुप्पी साध ली। देखते हैं नेताजी का मूल व्रत कब टूटता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक