(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

35 साल से एमएलए हूं, मुझे फंसा गए

मध्य प्रदेश मे स्कूल चलो अभियान को लेकर भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम तो बढ़िया हुआ, लेकिन अपने बड़-बोलेपन के कारण एक नेताजी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बन बैठे. मंच से नेताजी ने स्कूलों में नियम को लेकर कुछ ऐसी बातें कह डालीं जो मीडिया को भा गईं. फिर क्या कार्यक्रम के बाद नेताजी इंटरव्यू दे-देकर परेशान. एक बार तो नेताजी ने चालू कैमरों के बीच यहां तक कह डाला कि मैं 35 साल से एमएलए हूं. सब तो चले गए, और मुझे यहां फंसा गए.

समीक्षा बैठक में बिफरी महिला पदाधिकारी

कुछ दिन पहले बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर समीक्षा बैठकें हुईं. बैठकें अलग-अलग चरणों में हुईं. संभागीय समीक्षा बैठक के बीच एक महिला नेत्री ने जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महिला पदाधिकारियों की भी डयूटी लगाई गई, लेकिन कई को गाड़ी तक नहीं मिली. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में कई बाहरी तो ऐसे पहुंचाए गए, जिन्हें भौगोलिक जानकारी ही नहीं. महिला नेत्री की इस बात को बैठक में गंभीरता से लिया गया.

बीजेपी में भर्ती बंद

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के साथ अन्य दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को ढूंढ-ढूंककर बीजेपी में शामिल करवाया. बीजेपी ने इसके लिए बकायदा न्यू ज्वाइनिंग टोली का गठन किया था. टोली मैदान में ऐसी उतरी कि चुनाव के बीच सात लाख से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल करवा लिए. चुनाव के परिणाम इस तरह के आएंगे इससे बेखबर अन्य कांग्रेसी भी अब बीजेपी में आने को आतुर हैं. खबर है कि बीजेपी ने नई ज्वाइनिंग पर फिल्टर लगा दिया है. हाईकमान से कहा गया है कि जरूरत होने पर ही दूसरे दलों से लोगों को बीजेपी में लाएं और जिन्हें लाया जा रहा है उनका पूरा बायोडाटा खंगालकर ही शामिल करवाया जाए.

दया (कांग्रेस) पता लगाओ कौन है इसके पीछे…..

मध्य प्रदेश कांग्रेस में इस वक्त सोशल साइट X के एक अकाउंट की काफी चर्चाएं चल रही है. इस अकाउंट में कांग्रेस के अंदर की खबरों के साथ-साथ पीसीसी चीफ की तारीफ वाले वीडियो और पोस्ट डाली जाती हैं. लेकिन दो दिन पहले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर इसमें एक खबर पोस्ट की गई जिसमें कहा गया कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर एक दावेदार दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. फिर क्या था, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और उनके समर्थक अकाउंट चलाने वाले को ढूंढते रहे. जो अब भी जारी है. आपको पता चले तो मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष को सूचना दे सकते हैं.

नर्सिंग घोटाले की बड़ी मछली और सेटिंग

मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाला इस वक्त सबसे ज्यादा सियासी मुद्दा बना हुआ है. एक के बाद एक गिरफ्तारी और कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इससे पूरे मामले में बड़ी मछलियां यानी बड़े अधिकारी अब उन लोगों से सेटिंग करने का प्रयास कर रहे हैं, जो इस मामले को लगातार उठा रहे हैं. कोशिश ये है कि बस किसी तरह उनका नाम बच जाए. अब देखते है सेटिंग के दम पर अधिकारी अपना नाम कितना बचा पाते हैं. क्योंकि सवालों के घेरे में कई अधिकारी हैं जिन पर आरोप है कि नियमों को ताक पर रख मान्यता दी गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m