![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/sudhir-dandotia.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मैडम का जलवा
मध्य प्रदेश में एक माननीय जी की खास मैडम का जलवा है। माननीय के काम में मैडम का दखल इतना है कि इन्होंने माननीय जी के ओएसडी तक की छुट्टी करा दी है। मैडम का माननीय जी के बंगले में बेरोक टोक आना जाना है। बंगले पर तैनात कर्मचारियों को सख्त हिदायत है कि मैडम को कभी भी न रोका जाए। मैडम के कारण माननीय जी के स्टाफ में कई कर्मचारियों की छुट्टी हो चुकी है। हालात यह है कि मैडम माननीय के साथ उनके चेंबर में घंटों गुजारती है और मिलने वाले बाहर इंतजार करते रहते हैं।
पॉवर गॉशिप: सड़क, खडंजा प्रतिबंधित ही हैं…कलेक्टरी बदलवाने में भी चली पूर्व मंत्री की…अध्यक्ष की सुपारी, आईएएस पर भारी…चीफ की शिकायत, कार्यक्रम सफल, लेकिन नंबर हुए कम
गुरु ने डलवाए चेले के यहां छापे
मध्य प्रदेश में हाल ही में लोकायुक्त और आईटी के दो छापों की बड़ी चर्चा है। दोनों छापों ने प्रदेश के नौकरशाहों से लेकर नेताओं की नींद उड़ा रखी है। इन छापों के पीछे कौन है जानना चाहते हैं? लल्लूराम डॉट कॉम को जानकारी मिली है कि इन छापों के पीछे की असली कहानी परिवहन विभाग के साम्राज्य से जुड़ी है। कभी परिवहन विभाग में सौरभ शर्मा के गुरु रहे एक पुराने कर्मचारी ने ही लोकायुक्त में शिकायत कर छापा डलवाया। सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग में नौकरी के बाद अपने गुरु को परिवहन के सिस्टम से बाहर करा दिया था। जिसके बाद गुरु ने छापा डलवाकर बदला पूरा किया है।
पॉवर गॉशिप: मिनी मुंबई में सब भारी…कई आईएएस को खटक रहा प्रमोशन…VVIP की घर चोरी लेकिन चोर की नहीं मुखबिर की तलाश…पुलिस की अवैध वसूली अफसर दबाने में जुटे…
एमपी कांग्रेस में डिफेंडर VS डिफेंडर
मध्यप्रदेश कांग्रेस में लग्जरी कार को लेकर ऐसा लग रहा है मानो कंपटीशन चल रहा है। एक बड़े नेता की डिफेंडर कार पहले ही चर्चा का केंद्र बनी हुई थी। अब एक और डिफेंडर कांग्रेस के बड़े नेता लेकर पीसीसी कार्यालय पहुंचे। नेताजी की गाड़ी का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था और अब दूसरी गाड़ी डिफेंडर ले आए। कांग्रेस कार्यकर्ता अब दबी जुबान बात कर रहे हैं कि नेताजी बराबरी करने के लिए अपनी डिफेंडर मार्केट में लेकर आए हैं।
पॉवर गॉशिप: थोड़ी सी जो पी ली है…अरे हम न जाएंगे सिंहस्थ…कांग्रेस की बैठक में दिखने लगे छिंदवाड़ा के विधायक…दिल्ली में अध्यक्ष जी की बुराई…
थाने की कीमत 10 लाख रुपए !
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के थानों में टीआई बनने के लिए पुलिसकर्मियों को कई जुगाड़ लगाना पड़ता है। लेकिन अब जुगाड़ के साथ पैसे भी लग रहे हैं। कई टीआई रैंक के अधिकारी भोपाल या फिर पीएचक्यू में पदस्थ हैं, मगर उन्हें थाना नहीं मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि उनके पास जुगाड़ नहीं है। जुगाड़ तो है, लेकिन वो पैसा नहीं देना चाहते हैं। बताते हैं कि एक थाने के लिए 10-10 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें