राजकुमार पाण्डेय की कलम से
राहुल गांधी के दौरे पर लापता नेताजी !
मध्यप्रदेश कांग्रेस में इस वक्त जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग चल रही है. राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए बिहार के प्रचार के बिजी शेड्यूल के बीच पाठशाला लगाई, लेकिन एक नेताजी पूरे समय गायब नजर आए. इन नेताजी के पास जिम्मेदारी भी बड़ी है. सत्ता दल को बेनकाब करने के साथ पार्टी के पक्ष को अच्छे से जनता के बीच रखें, लेकिन माननीय पूरी पिक्चर से ही गायब रहे. नेताओं के बीच अब चर्चा हो रही है नेताजी आखिर कहां गए है.
इन्वेस्टमेंट डबल करने के लिए सड़कें
विकास के लिए सबसे अहम सड़कें मानी जाती हैं और जरूरी सड़कें बनें तो जनता के लिए ये सबसे बड़ी सौगात होती है. राजधानी के एक इलाके में एक साथ कई सड़कें बनाने की जोरशोर से प्लानिंग शुरू हुई है. खास बात ये है कि नई सड़कों का फायदा जनता से कई गुना अधिक कुछ खास लोगों को होगा. कारण है जिन जमीनों के बीच से सड़कें निकाली जा रही हैं, उन जमीनों में कुछ समय पहले ही बड़ा इन्वेस्टमेंट हुआ है. माना जा रहा है सड़कों का जाल बिछते ही इन्वेस्टमेंट डबल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: जब रोक दिया मंत्री जी को…अरे गजब कर गये जीतू भाई…मंत्री ने साइन किए और रोक दी फाइल…गाड़ी खड़ी कर होटल में सो जाती है पुलिस…कांग्रेस के बड़े पद पर परिवर्तन की तैयारी…
शर्त नहीं मानने पर नक्शा अटका
निर्माण के लिए नक्शा पास करवाना है तो दान-दक्षिणा लगेगी, आम लोग इसे सामान्य बात मानकर चलते हैं. लेकिन प्रदेश के एक बड़े नगर निगम में नक्शा पास करने के बदले प्रॉपटी की डिमांड सामने आई है. नक्शा संबंधी विभाग में मल्टी निर्माण के लिए आवेदन पहुंचा तो अफसरों ने पहले तो कागजात पलटे, लेकिन कोई खामी नहीं मिली तो मल्टी में ही अपने लिए स्पेस मांग लिया. खबर है कि अफसरों ने दो फ्लैट की डिमांड कर डाली है, वो भी पूरी तरह निःशुल्क.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: नेताजी के बिल चर्चा में…संगठन में विरोधी की नियुक्ति से नेताजी खुश…विशेष कॉलम…
एक ही वीडियो से महाराज का मोबाइल भर गया
राजनीति के बड़े किरदारों के मोबाइल अमूमन लोगों के मैसेज, फोटो, वीडियो से भरे ही रहते हैं, लेकिन एक ही वीडियो से मोबाइल भर जाना ये अलग ही बात है. शादी के कार्ड की चर्चाओं के बीच महाराज ने कुछ ऐसा कह दिया कि देखते ही देखते वीडियो देश-विदेश तक वायरल हो गया. यहां तक तो सब ठीक है, लोगों ने ये वीडियो उनको भी सेंड करना शुरू कर दिया, जिनके शब्दों से वीडियो चर्चा में आया था. इतने अधिक लोगों ने वीडियो भेजा कि व्हाट्सएप में बहुत बड़ी संख्या में वीडियो पहुंच गए. चर्चा चल रही है कि महाराज का मोबाइल एक ही वीडियो से फुल हो गया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

