फोटो पर खर्च कर दिए 1 करोड़

घपले-घोटाले तो कई सामने आते रहते हैं। लेकिन निचले स्तर की कारस्तानी को देख मंत्रालय में बैठे अधिकारी भी माथा पकड़कर बैठ गए। हुआ यूं कि निचले स्तर के अधिकारियों ने मिली भगत कर फोटो के नाम पर विभाग को जमकर चूना लगाया। विभाग के कुल 07 इवेंट में एक करोड़ का खेल किया। जब इस मामले की जानकारी उच्च स्तरीय अधिकारियों को लगी तो जिम्मेदारों को तलब किया गया। यह सभी आयोजन बीते 7 माह में हुए। हालांकि संयुक्त संचालक स्तर के अधिकारियों पर गाज गिरने की तैयारी है।

कार्यकारिणी तैयार, लिस्ट क्यों नहीं हो रही जारी

जीतू पटवारी को अध्यक्ष बने 10 महीने बीत चुके हैं। दिल्ली दरबार में वो अपनी टीम को लेकर कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कार्यकारिणी नहीं आई है। खबर है कि तीन दिन पहले दिल्ली दौरे के दौरान कार्यकारिणी पर अंतिम मोहर आलाकमान ने लगा दी है। कार्यकारिणी काफी छोटी रखी गई है। लिस्ट फाइनल होने के बावजूद अध्यक्ष जारी नहीं कर पा रहे हैं। अब इसी को लेकर पार्टी केंद्र चर्चा चल पड़ी हुई थी, आखिर क्यों कार्यकारिणी नहीं जारी हो पा रही है।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: सर्वे बना सियासी ‘पटवारी’ के लिए सिरदर्द…कार्यकारिणी का पता नहीं, लेकिन एक मौजूद पदाधिकारी होगा बाहर…स्पेशल DG ने इंस्पेक्टर को दी वर्दी उतरवाने की धमकी…सुंदर बालाओं के NGO के आगे सब नतमस्तक…माननीय ने शिष्टाचार में किया इजाफा…

अफसर के खिलाफ मंत्री ने खोला मोर्चा

मंत्रालय के एक अफसर इन दिनों बड़े सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, अधिकारी ने सौर ऊर्जा से संबंधित काम के लिए नियमों को ताक पर रख अपने परिजनों को सौर ऊर्जा से संबंधित काम दिलाने के लिए दबाव बनाया। एक पुरानी कंपनी को साइड लाइन करने के लिए शिकायत भी दर्ज करवाई गई। यह बात मालवा क्षेत्र के मंत्री जी को बिल्कुल भी रास नहीं आई। मंत्री जी के कहने पर ही संबंधित कंपनी को पहले प्रोजेक्ट मिला था। मंत्री जी ने अधिकारी को लेकर उनके कामकाज का पूरी जानकारी निकाली। मामले को साधने के लिए सब मंत्री के चक्कर लगा रहे। मंत्री है कि मिलने के लिए समय तक नहीं दे रहे। मंत्री जी ने अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मंत्री जी के रंगीले कथित एसडीओ

कहते हैं सौ सुनार की एक लोहार की। यह कहावत इन दिनों एक मंत्री के खास अवसर पर सटीक बैठ रही है। अधिकारी महोदय बड़े विभाग और ट्रांसफर के नाम पर जमकर मनमानी करते रहे हैं। माननीय के बंगले पर ही गुरु घंटाल अफसर की बैठक होती है और अधिकारी महोदय ट्रांसफर की अर्जियों पर अपनी नजर गड़ाए रहते हैं। महिला कर्मचारियों के ट्रांसफर में खास रुचि होती है। व्हाट्सएप पर चर्चा के बाद अकेले में मिलने बुलाने वाले अधिकारी अपनी कारस्तानी के लिए फेमस भी हैं। अधिकारी के अक्षर बजने वाले मैसेज और बेधड़क होने वाले कॉल से परेशान होकर माननीय से महिला ने शिकायत भी की है।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: अध्यक्ष जी को हरिराम नाई की तलाश…पब्लिकली बोल रहे मंडल अध्यक्ष…एक अधिकारी सब पर भारी…अफसरों को अब भाया अपना क्षेत्र…

अध्यक्ष जी ने हाईजैक किया युवाओं का प्रोग्राम

महिला अपराध को लेकर कांग्रेस में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया, लेकिन खबर है की ये प्रोग्राम युवक कांग्रेस ने डिजाइन किया था। अध्यक्ष जी को पूरा प्रोग्राम बताया गया तो उन्होंने इसे हाईजैक कर लिया और यूथ लीडर से कह दिया गया अब पार्टी पूरा ये कार्यक्रम करेगी, आप हमारा साथ दीजिए। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के दूसरे विभाग के अध्यक्ष चिंता में पड़ गए है की अपना प्रोग्राम हाईजैक न हो जाये।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m