जालंधर में पावरकॉम की बड़ी लापरवाही आई सामने आई है, जिसके कारण एक नौजवान की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना बेहद दिल दहलाने वाली थी। जमीन पर बिजली की नंगी तारों से करंट लगने से युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 21 साल के लक्की के रूप में हुई है, जो संतोखपुरा के हरदयाल नगर का रहने वाला था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का पावरकॉम के खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा।
बताया जा रहा है कि लम्मा पिंड चौक के पास लक्की मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। तभी अचानक जमीन पर गिरी बिजली की नंगी तार थी जिसपर करेंट भी था मृतक का पैर उस पर पड़ा गया। जिस कारण उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौत के बाद पावरकॉम के खिलाफ लोगों ने अपना गुस्सा निकाला। सभी ने कंपनी की लापरवाही को लेकर चर्चा की है इसके बाद से स्थानीय लोगों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला है।
- सीएस ने सचिवों की लगाई क्लास, ‘नौ सूत्र प्रगति प्रकृति संतुलन मिशन’ पर गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश
- IPL में किसने खेलीं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, ये रही टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकाला मौन जुलूस, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा कानून बनाने पर दिया जोर
- Indore News: केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची उठी आग की लपटें, चपेट में आया गोदाम
- मुनि श्री सुधाकर जी महाराज ने मानसिक तनाव को बताया युग की जटिल समस्या, तनाव प्रबंधन के बताए ये 5 सूत्र