पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. अक्सर विवादों में रहे सीएमओ पीआर कोराम को पुलिस ने महिला सफाई कर्मी से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नगर पालिका सीएमओ को कार्यालय से ही गिरफ्तार किया है और जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
दरअसल दंतेवाड़ा जिले के नगर पालिका बचेली क्षेत्र में सफाई कर्मी में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह की एक महिला सदस्य ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीआर कोराम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसकी वकायदा महिला ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कहीं थी.
बता दें कि पीड़ित महिला को कुछ दिनों पहले सीएमओ ने अपने घर में काम के लिए बुलाया और घर में उससे छेड़छाड़ की, विरोध करने पर काम करने से मना करने और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के काम से भी निकालने का आदेश सुपवाईजर को दे दिया. महिला समूह के सदस्यों द्वारा बार-बार पूछे जाने पर भी सीएमओ महिला को काम से निकालने की वजह नहीं बता रहे थे. नाराज़ महिला समूह के दर्जनों सदस्यों ने कारणों का खुलासा करते थाने में शिकायत कर दी थी.