रायपुर. छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष रूप में प्रभा दुबे को नियुक्त किया गया है. उनके साथ ही आयोग के सदस्य के तौर पर अंकित ओझा दुर्ग, अरविंद जैन कांकेर,दिलीप कुमार कौशिक बिलासपुर, इंदिरा जैन रायपुर,मीनाक्षी तोमर दुर्ग और टीआर श्यामा रायगढ़ को नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति के आदेश शनिवार को महिला एवं बाल विकास की ओर से जारी किया गया.
आपको बात दे कि इसके पहले अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए एक कमेटी बनाई गई थी. जिसकी अध्यक्ष महिला बाल विकास मंत्री रामशीला साहू थी. इस कमेटी में 5 नामों पर की चर्चा थी. जिसमें प्रभा दुबे और शताब्दी पांडेय सहित अन्य नाम शामिल थे. जिसके बाद बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद के लिए प्रभा दुबे के नाम पर मुहर लगा दी गई थी और आज उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये है.
गौरतलब है कि प्रभा दुबे भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष है. प्रभा दुबे ने साल 2010 में कांग्रेस किरणमयी नायक के खिलाफ महापौर का चुनाव लड़ा था. लेकिन वे इस चुनाव हार गई थी. छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों की सूची निम्नवत है.