रायपुर. छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष प्रभा दुबे को बनाया गया है. प्रभा दुबे भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष है. सूत्रों की माने तो इसके पहले अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए एक कमेटी बनाई गई थी. जिसकी अध्यक्ष महिला बाल विकास मंत्री रामशीला साहू थी.
इस कमेटी में 5 नामों पर की चर्चा थी. जिसमें प्रभा दुबे और शताब्दी पांडेय सहित अन्य नाम शामिल थे. इस कमेटी की मंगलवार को बैठक सम्पन्न हुई. जिसके बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद के लिए प्रभा दुबे के नाम पर मुहर लगा दी गई.
गौरतलब है कि प्रभा दुबे ने साल 2010 में कांग्रेस किरणमयी नायक के खिलाफ महापौर का चुनाव लड़ा था. लेकिन वे इस चुनाव हार गई थी.