पंजाब में 2015 में हुए बेअदबी मामलों की सुनवाई चंडीगढ़ जिला अदालत में हुई। इस दौरान मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अदालत से आरोपी प्रदीप कलेर को सरकारी गवाह बनाने की अपील की। एसआईटी ने इस संबंध में अदालत में एक अर्जी दाखिल की। प्रदीप कलेर अदालत में पेश हुआ। उसे फरवरी 2024 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। उस समय वह दर्ज तीनों मामलों में भगोड़ा घोषित था। मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी।
2015 की बेअदबी घटनाएं
एसआईटी की अपील पर यह मामला फरीदकोट से चंडीगढ़ जिला अदालत में स्थानांतरित किया गया था। 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के तीन अलग-अलग मामलों में एसआईटी प्रदीप कलेर को मुख्य साजिशकर्ता मान रही थी। 2020 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी ने चार टीमें बनाई थीं, जिन्होंने विभिन्न राज्यों में छापेमारी कर उसे पकड़ा।
बेअदबी मामले का मुख्य साजिशकर्ता
आरोपी प्रदीप कलेर को बेअदबी मामले का मुख्य साजिशकर्ता माना गया है। उसने चंडीगढ़ जिला अदालत में बयान दिया था, जिसमें उसने डेरा मुखी राम रहीम और हनीप्रीत सिंह का नाम लिया था। अब आरोपी के वकील ने अदालत में दलील दी कि एसआईटी ने उससे पूछताछ कर ली है और मामले की जांच पूरी हो चुकी है।

पुलिस और आरोपी की दलीलें
वकील का कहना है कि कलेर से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है, ऐसे में उसे जेल में रखना कानून के खिलाफ है। दूसरी ओर, पंजाब पुलिस ने तर्क दिया कि अगर आरोपी को जमानत दी जाती है, तो इससे राज्य की कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।
- एक लात… 24 घंटे की तड़प और पिता की मौत: 300 रुपये के मेहनताने ने ली जान, कलयुगी बेटे की लात से पिता ने तोड़ा दम
- Rajasthan News: जयपुर में 200 से ज्यादा ग्लोबल सेंटर खुलेंगे, डेढ़ लाख नौकरियों का लक्ष्य… जानें भजनलाल सरकार का IT हब प्लान
- Rajasthan News: यह तो स्टिंग है, असल में कोई लेनदेन नहीं हुआ, तीनों विधायकों के स्टिंग मामले पर बोले जोगेश्वर गर्ग
- वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने ट्रंप के आगे टेक दिए घुटने! बोले- ‘ड्रग तस्करी-तेल और प्रवासन मुद्दों पर चर्चा को तैयार’ ; प्रशांत महासागर में जारी है US का अटैक
- इंदौर में बच सकती थी 15 लोगों की जान…, 2022 में उजागर हो गया था गंदे पानी का मामला, फिर भी महापौर के पास महीनों तक अटकी रही फाइल


