अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के बहुचर्चित प्रदीप वर्मा हत्याकांड के आरोपी ड्राइवर सुनील मालवीय ने गुरुवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी ने पुलिस को व्यापारी के साथ झगड़े में टॉमी (पंचर खोलने वाला रड) से मारकर हत्या की बात कही। वहीं व्यापारी के परिजन ड्राइवर की इस कहानी पर विश्वास नहीं कर रहे हैं।

परिजनों का कहना है कि सिर्फ मामूली झगड़े में हत्या की बात होना समझ से पड़े है। कोई सिर्फ मामूली झगड़े में अपने मालिक की हत्या कर सकता है। यह समझ से परे है। मृतक व्यापारी की बेटी ने पुलिस को कुछ बिंदुओं पर आवेदन देकर मामले की फिर से जांच की मांग की है। फिलहाल मामले में बरेली पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।

इसे भी पढ़ेः बड़ी लापरवाहीः नशे में चूर ड्राइवर चला रहा था स्कूल बस, अनियंत्रित होकर 3 दुकानों में घुसी, 3 घायल

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल बरेली में गैलेक्सी होटल में 28 सितम्बर की दरम्यानी रात को भोपाल से आकर ठहरे प्रदीप वर्मा की लाश मिली थी। प्रदीप वर्मा के ड्राइवर ने बरेली थाने जाकर बताया था कि हमारे मालिक को हार्ट अटैक आया है और वो बाथरूम पड़े है। सूचना पर पुलिस जांच करने पहुंची थी। पुलिस आरोपी ड्राइवर की बात में आकर उसी एंगल से जांच कर रही थी। इसी दौरान आरोपी ड्राइवर मौका देखते ही भाग गया था। मामले की जांच के दौरान ड्राइवर का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बरेली पुलिस ने आरोपी को रिमांड में जरूर लिया है और तथ्य जुटाने की कोशिश की जा रही है। अब देखना होगा यह कोशीश कितनी कारगर साबित होती है।

इसे भी पढ़ेः शिक्षक ने ही नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, बाथरूम में बंधक बनाकर किया 2 बार दुष्कर्म