अंबिकापुर. प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि स्थानीय मीडिया में उसके आत्महत्या करने के प्रयास की गलत खबर चल रही है. प्रधान आरक्षक ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. अचानक बीपी बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मगर इसी बीच लोकल मीडिया में उनके द्वारा विभागीय प्रताड़ना के चलते फांसी लगाने की कोशिश की अफवाह उड़ गई. इससे कई बड़े विभागीय अधिकारियों पर तरह-तरह के कई आरोप लगने की बात सामने आ रही थी.
दरअसल छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के परिजन लगातार पुलिसकर्मियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं. इसी बीच अम्बिकापुर में साइबर सेल में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव की आत्महत्या करने की कोशिशें करने की खबर आ रही थी. लेकिन उन आरोपो को खुद प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने तबियत खराब होने का हवाला देते हुए खारिज कर दिया है.
सुनिए प्रधान आरक्षक ने क्या कहा…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=j9qwKv3Wmo4[/embedyt]