Pradosh Vrat 2024 : शिव जी को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत का दिन बेहद शुभ होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने पर शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं. ये व्रत प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है. ये दोनों ही प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. मान्यताओं के अनुसार प्रदोष व्रत रखने से भक्तों के समस्त संकट दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके अलावा जीवन में चल रही सभी समस्याओं का भोलेनाथ निवारण करते हैं.

आषाढ़ माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 3 जुलाई की सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन अगले दिन 4 जुलाई को सुबह 6 बजे के करीब हो जाएगा. इस चलते प्रदोष व्रत 3 जुलाई, बुधवार के दिन पड़ेगा. इस दिन शिव जी के साथ-साथ देवी पार्वती की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. इस दौरान भोलेनाथ को प्रिय भोग लगाने से महादेव प्रसन्न होते हैं और व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है.

भोलेनाथ को लगाए ये भोग (Pradosh Vrat 2024)

  • प्रदोष व्रत के दिन सबसे पहले भोलेनाथ को भांग और धतूरे का भोग लगाएं. मान्यता है कि शिव के भोग में ये चीजें शामिल करने से महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और जातक की सभी अभिलाषा पूर्ण हो जाती हैं.
  • प्रदोष व्रत के दिन  शिव को हलवा का भोग लगाएं. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से भोलेनाथ साधक की मनचाही ख़्वाहिश को पूरा करते हैं.
  • शिव को साबूदाने का भोग लगाएं. प्रदोष व्रत के दिन शिव को साबूदाने की खीर का भोग लगाएं, इसके साथ ही कुट्टू की पकौड़ी भी अर्पित कर सकते हैं. ऐसा करने से देवों के देव महादेव भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.
  • महादेव को खीर बहुत प्रिय है. प्रदोष व्रत के दिन शिव की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद खीर का भोग अवश्य लगाएं, इसके पश्चात लोगों में प्रसाद के रूप में खीर का वितरण करें. ऐसा माना जाता हैं कि खीर अर्पित करने से चंद्र गुनाह से छुटकारा मिलता है.

भोग लगाते समय इस मंत्र का करें जाप

त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये. गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ..