गुरुग्राम। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्यूम्न ठाकुर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए छात्र की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दिया है. किशोर न्याय बोर्ड के फैसले के बाद पहली बार आरोपी छात्र की जमानत याचिका सेशन कोर्ट में लगाई गई थी.

किशोर न्याय बोर्ड ने 20 दिसंबर को सुनवाई करते हुए आरोपी छात्र पर व्यस्कों की तरह मुकदमा चलाए जाने का आदेश दिया था.  हत्या की जांच कर रही सीबीआई ने 12 वीं के छात्र को प्रद्यूम्न की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. इससे पहले पुलिस ने हत्या के आरोप में बस कंडेक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था. अशोक कुमार को 21 नवंबर को सत्र न्यायालय ने जमानत दे दी थी.