रायपुर. स्वर्ण जयंती तिराहा के पास सुरेन्द्र छुरा नामक एक शख्स साइकिल से अचानक गिर पड़ा. गिरते ही उसके नाक से जमकर खून बहने लगा. चौक में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान ने तत्परता से उसकी जान बचा ली. यातायात आरक्षक देव सिंह ने तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस 108 में कॉल कर एम्बुलेंस बुलवाया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. ट्रैफिक जवान के इस नेक काम के लिए एसपी अमरेश मिश्रा ने आरक्षक देव सिंह की खूब तारीफ की. मानवता और संवेदना से भरे इस उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी ने आरक्षक को प्रशंसा पत्र और नई वर्दी देकर सम्मानित किया है.
आपको बता दें कि ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने साइकिल से गिरे यात्री सुरेन्द्र छुरा को जब खून से लथपथ देखा तो वर्दी में खून के दाग लग जाने की रंचमात्र भी चिंता नहीं की. ट्रैफिक जवान देव सिंह ने अपने वर्दी से अधिक उस शख्स की जान को अहमियत दी. आरक्षक ने यात्री के गिरते ही तत्काल मदद करने पहुँच गए. कुछ लोगों की सहायता से खून से लथपथ पीड़ित को रोड किनारे उठाकर लाये. बिना एक पल भी समय गंवाए यातायात आरक्षक ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा.
मानवता की मिसाल पेश करने पर यातायात विभाग के आला अधिकारियों ने आरक्षक देव सिंह की जमकर सराहना की. विगत कल रविवार को हुए इस वाकये की जानकारी एसपी अमरेश मिश्रा को मिली. एसपी अमरेश मिश्रा ने आज अपने कार्यालय बुलाकर यातायात आरक्षक को सम्मान कर उनका गौरव बढ़ाया है. घायल व्यक्ति की जान बचाने पर तत्काल जवान का हौसला अफजाई और सम्मान किये जाने की इस पहल की पुलिस विभाग में जमकर चर्चा हो रही है. एसपी अमरेश मिश्रा के द्वारा इसे एक अच्छी परंपरा की शरुआत के रूप में देखा जा रहा है.