एक्टर Shah Rukh Khan के फैन सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी हैं. उनकी एक्टिंग और लुक के कायल पाकिस्तानी एक्टर भी है. इसका उदाहरण हाल ही में सामने आया जिसमें एक्ट्रेस माहिरा ने किंग खान की खुलकर तारीफ की. यह बात अलग है कि उन्हें इसके लिए बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा.

माहिरा ने ‘रईस’ फिल्म को-स्टार और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार Shah Rukh Khan की तारीफ की है. लेकिन इस मामले को लेकर पाकिस्तान के सीनेटर अफनान उल्लाह खान ने पाक एक्ट्रेस की कड़ी आलोचना की है. उन्हीने यहां तक कह दिया गया की वह पैसों के लिए भारतीय कलाकारों की चापलूसी करती हैं. Read More – करौली महावीर जी में 1 अप्रैल से लगेगा वार्षिक मेला, रोडवेज चलाएगा 60 स्पेशल बसें …

यह पहली दफा नहीं है कि माहिरा ने बॉलीवुड के सितारों की तारीफ की है. इसके पहले भी उन्होंने कई बार बॉलीवुड के काम और एक्टर एक्ट्रेस की खुलकर तारीफ की है. इस बार उन्होंने Shah Rukh Khan के साथ काम करने को लेकर बातें कही है. Shah Rukh Khan मेरे समय के हीरो हैं. मेरा सपना उनके साथ काम करने का था.

माहिरा खान ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे Shah Rukh Khan के साथ काम करने का मौका मिला. मैं काफी समय से यह चाहती थी कि मैं कभी उनके साथ एक्टिंग करूं और स्क्रीन शेयर करूं, जिसे मेने रईस के जरिए पूरा किया है.

माहिरा खान के जरिए Shah Rukh Khan की तारीफ सुन पाकिस्तान के सीनेटर और पीएमएलएन नेता अफनान उल्लाह खान एक्ट्रेस पर भड़क गए हैं. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पाकिस्तानी सीनेटर अफनान उल्लाह खान ने माहिरा खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और यहां तक बोल दिया की उनकी दिमागी हालत खराब है. Read More – कम ही लोगों को नसीब होता है इन फलों का स्वाद, मार्केट में नहीं गली-मोहल्लों में बिकते हैं ये Fruit …

आलोचना करते हुए उर्दू में एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि- ‘माहिरा खान को मानसिक स्वास्थ्य की समस्या है. वहीं अनवर मकसूद अपनी लाइफ के इस फेस में नशे में हैं. इन दोनों बेशर्म किरदारों को जनता ने कोसा है. माहिरा खान के किरदार पर किताबें भी लिखी जा सकती हैं. वह पैसों के लिए भारतीय एक्टर की चापलूसी भी करती हैं.’