नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों में जैसे-जैसे पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. नेताओं के विवादत बोल बढ़ रहे हैं. कोई राजनेता विपक्ष पर हमला बोल रहा है तो वहीं प्रकाश आम्बेडकर ने चुनाव आयोग पर ही विवादित टिप्पणी की है. महाराष्‍ट्र भारिपा बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आम्बेडकर  ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह दो दिन के लिए चुनाव आयुक्त हो ही जेल में डाल देंगे.

यवतमाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रकाश आम्बेडकर  ने कहा, चुनाव आयोग कहता है कि राजनेता जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के बारे में न बोलें, क्‍यों नहीं बोलें? बोलना हमारा अधिकार है. हम बोलेंगे. हम बीजेपी नहीं हैं. अगर हमारी सरकार आई तो हम चुनाव आयुक्त को दो दिन के लिए जेल भेज देंगे.”

चुनाव आयोग ने मांगी आम्बेडकर पर रिपोर्ट

प्रकाश आम्बेडकर के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. वहीं, इस मामले पर चुनाव आयोग ने प्रकाश आम्बेडकर के बयान के बाद महाराष्ट्र में अपने प्रतिनिधि कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने  निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट को जल्द से जल्द देने के लिए कहा है.

यवतमाल में 11 अप्रैल और 19 मई को होगा मतदान

उल्लेखनीय है कि यवतमाल में 11 अप्रैल और 19 मई को मतदान होने हैं. वहीं, वोंटी की गिनती 23 मई को होगी.